राजस्थान के माउंट आबू में स्थित अंबाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए कल मंगलवार को ही खोला गया हैं। लोगों में अंबाजी के प्रति गहरी आस्था हैं। इसका एक नजारा आज बुधवार को देखने को मिला जहां एक श्रद्धालु ने सोने के तीन बिस्किट का गुप्त दान किया। इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। मंदिर के भट्ट महाराज ने बताया कि बुधवार को सवेरे गुप्त दान करने वाले श्रद्धालु ने विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद माताजी के गर्भ ग्रह में सोने के तीन बिस्किट गुप्त दान में दिए। गुप्त दान करने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम और स्थान बताने के लिए मना किया है।
शक्ति, भक्ति और आस्था का त्रिवेणी संगम अंबाजी का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गुजरात और राजस्थान की सीमा पर स्थित है। एक फरवरी से अंबाजी मंदिर के कपाट खुलने के बाद से काफी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन टाइम बुक कराकर दर्शन कर सकते हैं। महाराज ने बताया कि मंदिर में जहां पर माता जी विराजमान हैं वहां पर मंदिर के ऊपर स्वर्ण शिखर का काम चल रहा है। मंदिर पर छोटे-बड़े 358 सोने के कलश लगे हुए हैं। जल्द ही स्वर्ण शिखर का कार्य पूरा होगा।