उत्तरप्रदेश : छात्र की शरारत पर शिक्षक को आया गुस्सा, बेरहमी से पिटाई, बच्चे की पीठ हुई लाल

By: Ankur Wed, 08 Sept 2021 6:19:18

उत्तरप्रदेश : छात्र की शरारत पर शिक्षक को आया गुस्सा, बेरहमी से पिटाई, बच्चे की पीठ हुई लाल

उत्तरप्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां छात्र की शरारत पर एक शिक्षक को इतना गुस्सा आया कि उसने बेरहमी से पिटाई की जिससे बच्चे की पीठ पर डंडे के निशान पड़ गए और पूरी पीठ लाल हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे की पीठ पर निशान दिख रहे हैं। इस बाबत बीइओ अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पिटाई स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा करने की बात बताई जा रही है। प्रधानाध्यापक ने भी बच्चे की शरारत के बाद गुस्से में मार देने की बात स्वीकार की है।

कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव निवासी गुरूदेव शरण का सात वर्षीय बेटा गांव के ही प्राइमरी पाठशाला में कक्षा तीन का छात्र है। मंगलवार को वह स्कूल गया था। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार मौर्य ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई की है। बच्चे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की पीठ पर डंडे के कई निशान बने हैं और उसकी पीठ लाल पड़ गई है।

बच्चा वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक के डंडे से मारने की बात कह रहा है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने मामले की शिकायत नहीं की है। इस बाबत जब प्रधानाध्यापक संदीप कुमार से पूछा गया तो बताया कि बच्चा समझाने के बावजूद बार बार शरारत कर रहा था, जिससे गुस्से में मार दिया है।

ये भी पढ़े :

# असम में दो नाव आपस में टकराई, 100 लोग थे सवार; 65 लापता

# सिर्फ 7 दिनों में दिखने लगेगा चेहरे पर नेचुरल ग्लो, डाइट में शामिल करें इन चीजों को

# जम्मू-कश्मीर : पत्नी से तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कराने आए जीजा और उसके भाई को साले ने मारी गोली

# जालंधर में निकली विभिन्न पदों पर नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# IIT खड़गपुर में निकली रिसर्च इन्वेस्टिगेटर पदों पर नौकरियां, सैलेरी 60000 रूपये प्रतिमाह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com