राजस्थान : रिकवर होने वाले मरीजों से ढाई गुणा ज्यादा रहा संक्रमितो का आंकड़ा, 9676 नए मामले, 8 की मौत

By: Ankur Sun, 16 Jan 2022 10:19:56

राजस्थान : रिकवर होने वाले मरीजों से ढाई गुणा ज्यादा रहा संक्रमितो का आंकड़ा, 9676 नए मामले, 8 की मौत

राजस्थान में कोरोना का दौर जारी हैं जहां तीसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन प्रदेश में संक्रमितो का आंकड़ा रिकवर होने वाले मरीजों से ढाई गुणा ज्यादा रहा। बीते दिन 9676 नए मामले सामने आए हैं जबकि 8 की मौत हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमितो का आंकड़ा दस हजार से ऊपर पहुंचा था। हांलाकि टेस्टिंग कम हुई जिस वजह से संक्रमितों का आंकड़ा भी कम हुआ। मरने वालों में झालावाड़ में 2, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में 1-1 कोविड संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1973 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58,428 हो गई है। हालांकि शनिवार को 4013 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। पॉजिटिव केस रिकवर होने वालों से करीब ढाई गुणा ज्यादा हैं।

अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240,बीकानेर में 428, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जयपुर में 1973, जैसलमेर में 130, जालोर में 0, झालवाड़ में 110, झुंझुनूं में 153, जोधपुर में 861, करौली में 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोटा में 394, नागौर में 90, पाली में 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसमंद में 92, सवाईमाधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 केस मिले हैं।

देश में 15 लाख के पार हुए एक्टिव केस, कल मिले में 2.71 लाख नए केस, 314 की मौत

देश में शनिवार को 2 लाख 71 हजार 190 नए कोरोना संक्रमित मिले। 1 लाख 38 हजार 201 लोग ठीक हुए जबकि 314 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 32 हजार 675 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 15.44 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 15 लाख के पार पहुंचा है। देश में अब तक कुल 3.71 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.50 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 4,86,061 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 01 जनवरी को कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 801 था। इस लिहाज से केवल 15 दिन में कुल एक्टिव केस करीब 12.5 गुना हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# UP Assembly Election 2022: इमरान मसूद 5 दिन भी नहीं चला पाए 'साइकिल', अब कर सकते है 'हाथी' की सवारी

# UP Assembly Election 2022: सपा को बड़ा झटका, BJP में शामिल हो सकती हैं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव

# हरियाणा: पानीपत में पिछले तीन दिन से रोजाना मिल रहे 200 से अधिक कोरोना मरीज, 60 से अधिक बच्चे भी संक्रमित

# हरियाणा : अंबाला में कोरोना के 3,415 एक्टिव केस, सिर्फ 5% मर्रीजों को पड़ रही अस्पताल की जरूरत

# मध्यप्रदेश में बिगड़े हालात, इंदौर में 1852, भोपाल में 1175 केस; ग्वालियर में 69 बच्चे कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com