कोरोना टेस्टिंग कम होने से गिरा राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा, हर दूसरा सैंपल संक्रमित, 16 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 9:58:45

कोरोना टेस्टिंग कम होने से गिरा राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा, हर दूसरा सैंपल संक्रमित, 16 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर

कोरोना से राजस्थान में विकट स्थिति पैदा हो रही हैं जहां आज आंकड़े भले ही कम आए हो लेकिन संक्रमण दर में बड़ा उछाल सामने आया हैं। आज प्रदेश में 9227 संक्रमित सामने आए हैं जो कि 20083 सैंपल में से सामने आए हैं। संक्रमण की दर 46 फीसदी है, जो कल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। जबकि बुधवार को 66000 सैंपल लिए गए थे। राजस्थान में राहत की बात ये है कि आज पूरे राज्य में 16087 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार से घटकर 87268 पर आ गई।

यह हाल तब है कि जब एक दिन में 40 हजार सैंपल कम लिए गए। बुधवार को 66000 सैंपल लिए गए थे। बुधवार जितनी ही सैंपलिंग होती तो पॉजिटिव का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच सकता था। वहीं, पिछले 24 घंटे के कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 8 मरीजों की मौत हो गई। झुंझुनूं में 2 और अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई।

गुरुवार को सबसे ज्यादा 2075 केस जयपुर में मिले। जयपुर के अलावा अलवर में 1192, गंगानगर 719, जोधपुर 641, भीलवाड़ा 437, डूंगरपुर 386, अजमेर 385 और उदयपुर में 332 केस मिले। राज्य में भले ही केस कम हो रहे हो, लेकिन संक्रमण की दर अब भी चिंताजनक है। सबसे ज्यादा 23473 एक्टिव केस जयपुर जिले में हैं। करौली, सिरोही, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, दौसा, चूरू, बूंदी और बारां ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 1000 से कम है।

ये भी पढ़े :

# चित्तौड़गढ़ : 31 जनवरी तक कर सकेंगे हज यात्रा के लिए आवेदन, महंगा होने से आए सिर्फ 44 आवेदन

# अलवर : 35 साल के गूंगे युवक ने 5 साल की बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार

# सवा करोड़ में बेचा गया REET का पेपर, 7 जिलों के 50 से ज्यादा सेंटरों तक पहुंचा था J सीरीज का पेपर

# रायपुर : संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू खत्म, पहले की ही तरह खुलेंगे बाजार

# दिल्ली के लोगों को मिली वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन से राहत! शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com