केकड़ी : दिनदहाडे़ भरे बाजार में गायब हुए किसान दंपती के 80 हजार रुपए, लगातार बढ़ रही चोरियां

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 5:01:47

केकड़ी : दिनदहाडे़ भरे बाजार में गायब हुए किसान दंपती के 80 हजार रुपए, लगातार बढ़ रही चोरियां

अजमेर जिले के केकड़ी शहर में अपराध की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है और आज फिर दिनदहाडे़ भरे बाजार में वारदात सामने आई जिसमें किसान दंपती के कपड़ों पर गंदगी लगा 80 हजार रुपए चोरी कर लिए गए। ये पैसे दंपत्ति ने अपने बेटे की शादी का दो साल पहले लिया कर्जा चुकाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से निकाले थे। दंपति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश बराबर निगरानी रखे हुए था और कपड़ों पर गंदगी भी उसके द्वारा लगाई गई हो, जो मौका पाते ही वारदात अंजाम दे गया। पुलिस में इसकी शिकायत दी गई है।

रणजीतपुरा निवासी काश्तकार रघुवीर प्रसाद जाट और उनकी पत्नी लाली देवी बुधवार को गांव से केकड़ी आए और बैंक ऑफ बड़ौदा में केसीसी से 80 हजार रुपए निकाल कर जूते खरीदने के लिए बाजार गए। यह राशि भी कर्जा चुकाने के लिए निकलवाई थी। राशि से भरा हुआ बैग लाली देवी के पास था और जूते की दुकान पर पहुंचने के बाद में पता चला कि उनके कपड़ों पर किसी ने गंदगी लगा दी। गंदगी को साफ करने के लिए रुपयों से भरा बैग दुकान के अंदर लगी एक बेंच पर रखा और बाहर रखे कैंपर से गंदगी साफ करने लगे। लाली देवी की मदद करने के लिए उसका पति रघुवीर प्रसाद जाट भी बाहर आ गया। जब अन्दर गए तो देखा कि बैग नहीं था, फिर दुकान पर ही लगे CCTV देखे तो पता चला कि जब वह अपनी पत्नी की मदद के लिए बाहर गया तो एक युवक उसका बैग उठाकर रफूचक्कर हो गया।

ये भी पढ़े :

# आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तस्करी, पोर्टेबल स्पीकर में छिपा था 20 लाख का सोना

# चूरू : बैंक का प्रतिनिधि बन किया फोन, खाते से की 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

# कल से शुरू होने जा रहा रेलवे NTPC परीक्षा का छठा चरण, 6 लाख अभ्यर्थी बनेंगे हिस्सा

# डूंगरपुर : 554 करोड़ की लाॅटरी का झांसा देकर हुई 80 लाख की अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी, दाे गिरफ्तार

# जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 16 लाख का सोना, छिपा रखा था रेडियो की बैटरी में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com