बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में ही आ गए 735 कोरोना संक्रमित, शाम को रिकॉर्ड तोड़ सकते है आंकड़े

By: Ankur Wed, 05 May 2021 4:12:02

बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में ही आ गए 735 कोरोना संक्रमित, शाम को रिकॉर्ड तोड़ सकते है आंकड़े

कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता का कारण बन रहे हैं। बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में 735 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। आंकड़ों में बढ़ोतरी से उम्मीदों पर पानी फिर गया। शाम की रिपोर्ट के आंकड़े आने के बाद स्थिति और विकट हो सकती हैं। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ। बी।एल। मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से हैं। एक बार फिर कोविड ओपीडी, गंगाशहर व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं।

अभी शाम की रिपोर्ट आना शेष है, ऐसे में आंकड़ा नौ सौ तक पहुंच सकता है। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद हालात अनियंत्रित होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को जहां से पॉजिटिव बड़ी मात्रा में है उनमें मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, केजी काम्प्लेक्स रानी बाजार, मरुधर नगर, पवनपुरी, चौपड़ा बाड़ी, जवाहर नगर, नत्थूसर गेट, गडियाला, बिग्गा बास, आडसर बास डूंगरगढ़, मोमासर बास, देशनोक, कोलायत के हाडला, लमाणा भाटियान सहित अनेक क्षेत्रों में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। गंगाशहर के लगभग सभी मोहल्लों में काेरोना के एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े :

# नागौर : वीडियों कॉलिंग के माध्यम से की ऑनलाइन शादी, मोबाइल पर ही निभाई रस्में

# चित्तौड़गढ़ : ऐसे कैसे हारेगा कोरोना! रिकॉर्ड संक्रमितों के बावजदू सुस्त पड़ा वैक्सीनेशन अभियान

# नागौर : वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बावजूद कोरोना की चपेट में आई SP श्वेता धनखड़

# पाली : अस्पतालों की लचर व्यवस्था ने फिर ली एक और जान, डेढ़ घंटे तक नहीं मिला वृद्धा को इलाज

# सिरोही : सार्वजनिक स्थल पर खेला जा रहा था जुआ, कांग्रेस पार्षद सहित 10 गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com