राजस्थान में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, ज्यादा संख्या बुजुर्ग और बच्चों की

By: Ankur Wed, 24 Nov 2021 12:17:36

राजस्थान में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, ज्यादा संख्या बुजुर्ग और बच्चों की

कोरोना का कहर एक बार फिर हावी होता नजर आ रहा हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 21 अगस्त के बाद एक ही दिन में 23 मरीज सामने आए। इससे पहले सुबह एक निजी स्कूल के 12 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में बीते 23 दिन में 129 मरीज मिले हैं। हैरानी की बात यह हैं कि इनमें ज्यादा संख्या बुजुर्ग और बच्चों की हैं। कुल मरीज में से 70 फीसदी मरीज ऐसे हैं, वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। 129 संक्रमित में से 51 मरीज वे हैं, जिनकी उम्र 50 से ज्यादा है और उन्हें भी वैक्सीन लग चुकी है। इन 51 संक्रमित में से 70 फीसदी मरीज ऐसे है, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा 30 से 50 साल की एज ग्रुप के 31 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, इनमें सभी वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके हैं। डॉ। शर्मा ने बताया कि जितने भी मरीज अब तक जयपुर में मिले हैं, सभी के परिवारों के सैंपल लेकर उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही स्कूलों में भी रेंडम सैंपलिंग शुरू करवाएंगे, ताकि पता चल सके कि स्कूलों में आने वाले बच्चे कोरोना से संक्रमित तो नहीं है।

नवंबर में कोरोना से जयपुर में 22 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इसमें 16 बच्चे तो तीन प्रतिष्ठित स्कूल के हैं, जिसमें से एक स्कूल को तो 7 दिन के लिए बंद करना पड़ा है। वहीं दो अन्य स्कूलों में भी बच्चे संक्रमित आएं हैं, लेकिन उन स्कूलों को बंद नहीं किया गया। जयपुर के चौमू क्षेत्र में रहने वाले एक ढाई साल के बच्चे की तो कोरोना से पिछले दिनों जान चली गई।

ये भी पढ़े :

# भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर लगा बैन, तो 70,000 करोड़ रुपये लगा चुके भारतीय निवेशकों को लगेगा तगड़ा झटका

# गौतम गंभीर को ISIS Kashmir से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

# कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं स्मृति ईरानी को गार्ड ने नहीं जाने दिया अंदर, नाराज मंत्री शूटिंग किए बिना ही लौटीं

# IPL-15 का आयोजन 2 अप्रैल से! चोपड़ा ने बताया किसे रिटेन करे RCB, चेन्नई ने इस नाम पर लगाई मुहर

# पंजाब चुनाव के लिए सबसे पहले हम करेंगे सीएम चेहरे का ऐलान : अरविंद केजरीवाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com