कोटा : बुधवार को मिले 687 नए मरीज, सरकारी रिपोर्ट में 4 मौतें, श्मशान के रजिस्टर में 21

By: Ankur Thu, 29 Apr 2021 12:24:30

कोटा : बुधवार को मिले 687 नए मरीज, सरकारी रिपोर्ट में 4 मौतें, श्मशान के रजिस्टर में 21

बुधवार को कोरोना के आंकड़े सताने वाले रहे हैं जहां 687 नए कोरोना मरीज मिले और 4 मौतें हो गई। ये 4 मौते सरकारी रिपोर्ट के अनुसार हैं जबकि श्मशान के रजिस्टर कुछ ओर ही कहानी बयां करते नजर आ रहे हैं जिसके अनुसार बीते दिन 21 मौतें दर्ज की गई हैं।बीते कुछ दिनों में नए मरीजों की संख्या जरूर कम हो रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ये वे मौतें हैं, जो अस्पताल में हो रही हैं। इसके अलावा कई लोगों की घरों पर ही सांसें टूट रही हैं। वहीं जलदाय विभाग के 14 में से 5 एक्सईएन, एईएन व जेईएन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

एमबीएस अस्पताल में बुधवार दोपहर में इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड को कोविड वार्ड बनाया गया। दोपहर करीब ढाई बजे अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने ऑर्डर किए। यहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया और जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली तो शाम करीब 6 बजे तक इस वार्ड के सभी 30 बेड फुल हो गए। प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि अब रोजाना चित्तौड़गढ़ स्थित ऑक्सीजन प्लांट से 30 सिलेंडर कोटा के मेडिकल कॉलेज को दिए जाएंगे। संभागीय आयुक्त ने इसके आदेश दिए हैं।

राजस्थान में कोरोना : मिले कोरोना के 16,613 नए रिकॉर्ड मामले, 120 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो राजस्थान में 16,613 नये केस मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट में 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो मौजूदा समय में 80 हजार के लगभग टेस्टिंग हो रही है और अगर टेस्ट ज्यादा हुए तो केसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत

देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# अलवर : बेकाबू कोरोना के डराने वाले आंकड़े, 1123 नए संक्रमितों के साथ हुई 12 मौत

# श्रीगंगानगर : 2 हजार के पार एक्टिव केस, कोराेना वार्ड के सभी 140 बेड फुल, 110 नए मरीज, 5 की मौत

# राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हुए कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले पत्नी आई थी पॉजिटिव

# अजमेर : कोरोना के आंकड़े दर्शा रहे भयावहता, 810 नए पॉजिटिव, 3 ने तोड़ा दम

# सीकर : बुधवार को आए 810 नए कोरोना संक्रमित, 5468 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com