राजस्थान : 57572 लोगों की टेस्टिंग में मिले 6212 नए कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीजों की मौत

By: Ankur Tue, 01 Feb 2022 10:34:19

राजस्थान : 57572 लोगों की टेस्टिंग में मिले 6212 नए कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं जिसके बाद मंगलवार को 6212 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। मंगलवार को कुल 57572 लोगों की टेस्टिंग हुई और संक्रमण दर 10.79 दर्ज की गई। राजस्थान में आज 10173 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस कम होकर 63036 मरीज रह गए। सबसे ज्यादा 15549 एक्टिव केस जयपुर में है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर अलवर में 5483 एक्टिव केस हैं। एक्सपट्‌र्स का कहना है कि राज्य में हुई टेस्टिंग और केस दर्शा रहे है कि कोरोना का पीक गुजर गया है और डाउनफॉल शुरू हो गया है। एक दिन पहले राज्य में 6369 केस मिले थे।

लेकिन चिंता की बात हैं मौतों का आंकड़ा जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। मंगलवार को कोरोना के कारण प्रदेश में 20 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के दो जिलों चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा में 6 महीने में कोरोना के कारण 1 भी मौत नहीं हुई थीं। वहां मंगलवार को 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा 4 मरीजों की डेथ जयपुर में हुई है। इसके अलावा करौली, नागौर, पाली, सीकर और उदयपुर 2-2, जबकि टोंक, सिरोही, झुंझुनूं, दौसा, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में एक-एक की मौत हो गई।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो मंगलवार को सबसे ज्यादा 1230 केस जयपुर में मिले। वहीं जोधपुर में 633, उदयपुर में 495, कोटा में 320, अलवर में 410, चित्तौड़गढ़ में 396, गंगानगर में 233 और भरतपुर में 248 केस मिले। राज्य में आज 33 में से 15 जिले ऐसे है जहां संक्रमित केस 100 से कम मिले हैं। इसमें सिरोही 27, पाली 11, नागौर 94, झुंझुनूं 40, जालौर 10, जैसलमेर 94, डूंगरपुर 87, धौलपुर 77, दौसा 39, बूंदी 82, बीकानेर 95, बाड़मेर 89, बारां 49, बांसवाड़ा 44 और करौली 3 केस शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड में कोरोना ने मचाया मौत का तांडव, मंगलवार को 18 ने तोड़ा दम, 1840 नए संक्रमित

# हेयर मास्क से जुड़ी ये बातें जानना हैं बहुत जरूरी, सही से कर पाएंगे बालों की देखभाल

# हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना मौतों का आंकड़ा, आज गई सात की जान, 1403 नए संक्रमित

# सर्दियों के मौसम में पुरुष रोज करें खजूर का सेवन, मिलेंगे ये 6 गजब के फायदे

# टाइफाइड के लक्षण दिखते ही आजमाए ये 6 घरेलू उपचार, जल्द होंगे रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com