बांसवाड़ा : बरसात के कारण सड़क पर बढ़ी फिसलन, एकसाथ भिड़ी 6 गाड़ियां, दो ड्राइवरों की मौत, 48 सवारी घायल

By: Ankur Wed, 01 Dec 2021 1:54:58

बांसवाड़ा : बरसात के कारण सड़क पर बढ़ी फिसलन, एकसाथ भिड़ी 6 गाड़ियां, दो ड्राइवरों की मौत, 48 सवारी घायल

मंगलवार देर रात बांसवाड़ा से सूरत (गुजरात) को जोड़ने वाले हाई-वे के लीमड़ी-लीमखेड़ा बायपास पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां बरसात के कारण सड़क पर बढ़ी फिसलन की वजह से एक-एक कर छह वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो ड्राइवरों की मौत हो गई जबकि 48 सवारी घायल हो गई। हादसे का शिकार सूरत से लौट रही बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज बस भी हुई, जो सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी। दुर्घटना में दोनों ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई। करीब 5 दिन पहले थाला गांव में ताजी बनी सड़क के खास हिस्से में बरसात के कारण फिसलन बढ़ गई। इससे वाहन एक स्थान पर अनियंत्रित होते चले गए। सूचना पर रोडवेज के ATI ऋषभ जैन भी मौके को रवाना हुए। इससे पहले कंडेक्टर ने JCB की मदद लेकर रोडवेज बस को एक किनारे पर कराया।

रोडवेज बस के ड्राइवर की पहचान कुशलगढ़ क्षेत्र निवासी बंशीलाल के तौर पर हुई है। सवारियों में किसी के गंभीर हताहत होने की जानकारी नहीं है। ड्राइवर बंशीलाल रोडवेज के पुराने और अनुभवी ड्राइवर थे। रोडवेज बस चलाने का उनका अनुभव करीब 30 साल पुराना था। इधर, कंडेक्टर विकास के सीने में चोट लगी है। गुजरात रोडवेज में सवार करीब 35 सवारियां गंभीर होने की जानकारी है, जबकि राजस्थान रोडवेज की बस में सवार केवल 13 लोग घायल हुए।

बांसवाड़ा की रोडवेज बस सूरत से रात करीब 9 बजे बांसवाड़ा को निकली थी। साढ़े 3 बजे बस लीमखेड़ा से लीमड़ी की ओर बढ़ रही थी। यहां थाला गांव से गुजरते बायपास पर ड्राइवर बंशीलाल ने जैसे ही ब्रेक मारा रोडवेज अनियंत्रित हो गई। वह सीधे सामने आ रहे ट्रक में जा घुसी। बस में करीब 37 सवारियां थीं। एक्सीडेंट होते ही सीटें उखड़कर इधर-उधर हो गईं। तभी दो और वाहन रोडवेज के किनारों से टकराए। इसके बाद भयभीत सवारी ने इमरजेंसी गेट से कूदकर खुद की जान बचाई।

बायपास पर बरसात हो रही थी। इससे नई बनी सड़क के कुछ हिस्से पर पानी भरने के साथ फिसलन बनी तो पहले लोडिंग टैम्पो और एक वाहन वहां आकर भिड़े। पीछे से रोडवेज बस और ट्रक मौके की तरफ बढ़ते गए। दो वाहनों को भिड़ा देखकर चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाया बस और आगे को फिसलती चली गई। इसके बाद गुजरात रोडवेज बस भी यहां आकर भिड़ गई। तभी घायलों की संख्या एकदम से बढ़ गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ये भी पढ़े :

# अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर खड़े हुए सवाल, जमीन व दीवारों में छिपे मिले मोबाइल

# ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू, अमीषा पटेल ने शेयर की फोटो, जॉन-जैकलीन कर रहे ‘अटैक’ के गाने की रिहर्सल

# कांग्रेस की मांग- आंदोलन में शहीद किसानों को मिले 5 करोड़, सरकार बोली- वित्तीय सहायता का सवाल ही नहीं उठता

# जयपुर : एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में आज शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1.75 लाख घर होंगे प्रभावित

# हनुमानगढ़ : पेंट की बिल्टी की आड़ में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी, पकड़ा गया ट्रक ड्राइवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com