सीकर : लॉकडाउन के बावजूद बाजार में घूम रहे लापरवाह लोग, सामने आए 585 नए संक्रमित, 5 की मौत

By: Ankur Sat, 24 Apr 2021 1:46:41

सीकर : लॉकडाउन के बावजूद बाजार में घूम रहे लापरवाह लोग, सामने आए 585 नए संक्रमित, 5 की मौत

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन लगाया गया हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग बाजारों में लापरवाही से घूमते नजर आ रहे हैं जिसके चलते बीते दिन सीकर में 585 नए कोरोना पॉजिटिव आए। इनकी व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन के सीमित संसाधन कम पड़ने लगे हैं। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि आज 585 नए संक्रमित आए हैं। सांवली में इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो महिला और तीन पुरुष हैं। वहीं पहले से पॉजिटिव 41 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। एक्टिव केस 2 हजार 840 है। मृतकों में चूरू के सुजानगढ़ निवासी 39 वर्षीय युवक, दांतारामगढ़ के ब्लॉक में 45 वर्षीय महिला, हरसावा बडा निवासी 45 वर्षीय युवक, नीमकाथाना की 75 वर्षीय महिला और धोद के 80 वर्षीय व्यक्ति हैं।

सबसे बड़ी चिंता बनी ऑक्सीजन की कमी

दरअसल अब तक एडवांस ऑक्सीजन रख रहे सीकर जिले में अब खपत बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन का टोटा होने लगा है। मुश्किल हालात यह है कि पड़ोसी जिलों के गंभीर मरीजों आ रहे हैं। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। वहीं गोविंदगढ़ प्लांट से ऑक्सीजन में कटौती हो गई है। क्योंकि यहां से अधिकतम ऑक्सीजन जयपुर ले जाई जा रही है। ऐसे में अब सीकर में भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

राजस्थान में कोरोना : हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित, 15,398 नए मामले, 64 की मौत

मरूधरा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते दस दिनों में कोरोना राजस्थान में 3 गुना बढ़ चुका हैं। हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित पाया जा रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है। राजस्थान में 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89% दर्ज हुई। राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।

भारत में कोरोना : मिले 3.45 लाख नए मरीज, हुई 2620 की मौत

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग ठीक हुए। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए। बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे। लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि एक दिन में 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले। पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : कोरोना में लापरवाही पड़ रही भारी, सामने आए एक दिन में सबसे ज्यादा 338 नए मरीज

# बीकानेर : कोरोना आंकड़ों का बना नया कीर्तिमान, उछाल के साथ मिले 880 नए मरीज, हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव

# अलवर : कोरोना पैदा कर रहा भयावह स्थिति, कल मिले 701 नए संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 253 मरीज

# नागौर : कोरोना की बेकाबू रफ्तार से 1004 तक पहुंचा एक्टिव मरीज का आंकड़ा, 95 नए संक्रमित, 1 की मौत

# अजमेर : लगातार बिगड़ रहे कोरोना से हालत, मिले 605 नए पॉजिटिव और हुई 4 की मौत, 29,800 पहुंचा आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com