अलवर : बेलगाम होते कोरोना से हुई एक वृद्ध की माैत, 500 को पार कर गया मरीजों का आंकड़ा

By: Ankur Mon, 19 Apr 2021 12:29:01

अलवर : बेलगाम होते कोरोना से हुई एक वृद्ध की माैत, 500 को पार कर गया मरीजों का आंकड़ा

कोरोना की वजह से आमजन अस्त-व्यस्त हो चुका हैं और इसी के साथ ही हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। शहर में बीते दिन कोरोना के 546 नए मामले सामने आए हैं और एक वृद्ध की भी मौत हो गई हैं। जिले में 3012 एक्टिव केस है जिनमें से इनमें से 2774 का हाेम आइसाेलेशन में इलाज चल रहा है, जबकि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालाें में 238 मरीज भर्ती हैं और 16 मरीज वेंटीलेटर पर चल रहे हैं। वहीं, 70 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट और 82 मरीज आइसाेलेशन बैड पर भर्ती हैं। जिले में 18 दिन में 3630 और अलवर शहर में 1558 काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं।

रविवार को अलवर शहर में 115, भिवाड़ी में 73, तिजारा में 72, किशनगढ़बास में 37, खेड़ली में 31, राजगढ़ में 27, बहराेड़ में 25, लक्ष्मणगढ़ व थानागाजी में 24-24, रामगढ़ में 23, मुंडावर में 22, काेटकासिम में 19, मालाखेड़ा व शाहजहांपुर में 17-17, रैणी में 16, बानसूर में 4 काेराेना संक्रमित मिले हैं, जबकि 71 काेराेना मरीजाें की रिपीट जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई है।

राजस्थान में कोरोना का तांडव

कोरोना अपने तमाम रिकॉर्ड तोड़ रहा हैं जहां नए संक्रमितों के मिलने की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। बीते दिन रविवार को कोरोना के 10,262 केस सामने आए जो भयावह स्थिति पैदा कर रहे हैं। इसी के साथ ही बीते दिन 42 लोगों ने भी दम तोड़ दिया। पूरे राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से 22 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर कोरोना के मरीज मिले हैं। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो रविवार तक कुल 4 लाख 14,869 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3151 लोगों की जान चली गई है। कुल संक्रमित केसों में से 3 लाख 44,331 मरीज ठीक हो गए है। राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 16.20% दर्ज हुई है।

राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन!

कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए आखिरकार राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठा ही लिया, देर रात लॉकडाउन के आदेश तो जारी किए गए लेकिन गहलोत सरकार ने इसे 'जन अनुशासन पखवाड़ा' का नाम दिया गया। राजस्थान में सरकार ने 19 अप्रैल से 3 मई तक पाबंदियां लगा दी हैं, इस दौरान मामूली छूट के साथ सख्ती से सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बाजार-माल-सिनेमाघर बंद रहेंगे। होम डिलीवरी के लिए छूट रहेगी। मजदूरों का पलायन न हो इसलिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा। इंडस्ट्रीज़ को भी लाकडाउन से छूट दी गई है। बता दें कि रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने राजस्थान में लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था। इसके बाद निर्णय सीएम अशोक गहलोत पर छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़े :

# जाेधपुर : एक ही दिन में 8 रोगियों ने गंवाई अपनी जान, हर तीसरा शख्स मिल रहा संक्रमित, 1695 नए केस

# बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भरतपुर से राहत की खबर, वीकेंड कर्फ्यू में मिले कम रोगी, 88 नए मामले

# बीकानेर में 500 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, हर रोज बन रहा एक नया रिकॉर्ड

# नागौर में भी कोरोना ने लगाया शतक, दूसरी लहर और भी ज्यादा तूफानी, एक की मौत

# राजस्थान में अप्रैल लाया कोरोना का तांडव, 10 हजार से ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पाबंदियां लागू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com