बीकानेर में 500 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, हर रोज बन रहा एक नया रिकॉर्ड

By: Ankur Mon, 19 Apr 2021 11:29:49

बीकानेर में 500 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, हर रोज बन रहा एक नया रिकॉर्ड

रविवार का दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड लेकर आया हैं। वीकेंड लॉकडाउन के इस दूसरे दिन बीकानेर में 538 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। रविवार सुबह मिली रिपोर्ट में ही 400 के आसपास पॉजिटिव केस आ चुके थे। शनिवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में हुई जांच के आधार पर चिकित्सा विभाग ने 538 पॉजिटिव केस आने की पुष्टि कर दी है। बीकानेर शहर में अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पॉजिटिव नहीं आ रहे हों। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने इस बार पांव जमा लिए हैं। दरअसल, पहली लहर में गांवों में ज्यादा केस नहीं होने से वहां जमकर लापरवाही हुई है। यही कारण है कि हर छोटे-बड़े गांव में पॉजिटिव केस लगातार आ रहे हैं।

यहां से मिले नए मरीज

रिपोर्ट के मुताबिक, सैंपल कलेक्शन सेंटर्स में पॉजिटिव की संख्या ये रही : किलचू में 7, बंबलू में 9, श्रीकोलायत में 7, नोखा में 41, मुरलीधर व्यास कॉलोनी 1, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 1, UPHC-3 में 3, महाजन में 2, UPHC 5 में 4, रोडवेज बस स्टेंड 1, फोर्ट डिस्पेंसरी में 46, UPHC 7 में 4, UPHC 6 में 5, सैटेलाइट गंगाशहर में 40, बिग्गा में 2, लूणकरनसर में 17, कोविड आउटडोर में 77, UPHC 2 में 22, सैटेलाइट जस्सूसर गेट में 82, UPHC 1 में एक, तिलक नगर में 13 पॉजीटिव केस आए हैं। इसके बाद शाम को आई रिपोर्ट में लालगढ़ रेलवे अस्पताल में पांच, खाजूवाला में चार, गजनेर में 11, मिल्ट्री अस्पताल में तीन, पीबीएम के टीवी एवं चेस्ट विभाग में 9, बीकानेर रेलवे स्टेशन तीन, नाल एयरपोर्ट दो, पीबीएम कोविड ओपीडी में 68, नोखा में 53, पांचू में एक, पीबीएम ओपीडी में एक, पीबीएम वार्ड सेम्पल में शाम को चार नए रोगी आए।

राजस्थान में कोरोना का तांडव

कोरोना अपने तमाम रिकॉर्ड तोड़ रहा हैं जहां नए संक्रमितों के मिलने की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। बीते दिन रविवार को कोरोना के 10,262 केस सामने आए जो भयावह स्थिति पैदा कर रहे हैं। इसी के साथ ही बीते दिन 42 लोगों ने भी दम तोड़ दिया। पूरे राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से 22 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर कोरोना के मरीज मिले हैं। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो रविवार तक कुल 4 लाख 14,869 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3151 लोगों की जान चली गई है। कुल संक्रमित केसों में से 3 लाख 44,331 मरीज ठीक हो गए है। राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 16.20% दर्ज हुई है।

राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन!

कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए आखिरकार राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठा ही लिया, देर रात लॉकडाउन के आदेश तो जारी किए गए लेकिन गहलोत सरकार ने इसे 'जन अनुशासन पखवाड़ा' का नाम दिया गया। राजस्थान में सरकार ने 19 अप्रैल से 3 मई तक पाबंदियां लगा दी हैं, इस दौरान मामूली छूट के साथ सख्ती से सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बाजार-माल-सिनेमाघर बंद रहेंगे। होम डिलीवरी के लिए छूट रहेगी। मजदूरों का पलायन न हो इसलिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा। इंडस्ट्रीज़ को भी लाकडाउन से छूट दी गई है। बता दें कि रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने राजस्थान में लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था। इसके बाद निर्णय सीएम अशोक गहलोत पर छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़े :

# नागौर में भी कोरोना ने लगाया शतक, दूसरी लहर और भी ज्यादा तूफानी, एक की मौत

# Jodhpur Corona Updates: लॉकडाउन का खौफ, मजदूरों का पलायन शुरू, करीब 40 हजार अपने घर को लौटे

# राजस्थान में अप्रैल लाया कोरोना का तांडव, 10 हजार से ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, पाबंदियां लागू

# राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन! क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट, जानिए डिटेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com