उत्तराखंड : 50 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 33 मरीज हुए रिकवर, मिले ब्लैक फंगस के दो नए मरीज

By: Ankur Tue, 20 July 2021 7:44:17

उत्तराखंड : 50 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 33 मरीज हुए रिकवर, मिले ब्लैक फंगस के दो नए मरीज

उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन अभी तक ख़त्म नहीं हुआ हैं। आज फिर सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। आज मंगलवार को 50 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 33 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 621 पर पहुंच गई हैं। वहीं, मंगलवार को एक भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 341536 पहुंच गई है। जिसमें से 327544 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीँ ब्लैक फंगस की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में दो नए मरीज मिले। अब तक ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 548 पहुंच चुकी है जबकि 119 मरीजों की मौत हो चुकी है और 170 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 21336 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर और चमोली में 1-1, चंपावत और देहरादून में 8-8, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 9, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में 1-1, ऊधमसिंह नगर में सात मरीज मिले हैं। टिहरी में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला।

87 हजार को लगाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश में 87 हजार 964 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। अब तक प्रदेश में 41 लख 22 हजार 267 लोगों को पहली डोज, 12 लाख 36 हजार 463 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। जबकि 18 से 44 आयुवर्ग में 43511 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# फिरोजाबाद : दुल्हन के पिता नहीं कर पाए बुलेट की डिमांड पूरी तो शिक्षक दूल्हे ने बरात लाने से किया इनकार

# पंजाब : कलयुगी बेटे ने करंट लगाकर बेरहमी से की बाप की हत्या, अंतिम संस्कार भी कर दिया

# Jeff Bezos Space Travel: स्पेस यात्रा पूरी कर धरती पर लौटे अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस

# ऐश्वर्या राय बच्चन ने रिलीज किया फिल्म का Poster, बजट करीब 500 करोड़ रुपए, एक्साइटेड हुए फैंस

# नागौर : रेलवे ट्रैक के पास अनजान लाश मिलने से मचा हडकंप, ट्रेन से कटकर हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com