उत्तराखंड : 20 हजार को पार कर गया कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, मिले 4482 नए मरीज, छह की मौत

By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 11:12:33

उत्तराखंड : 20 हजार को पार कर गया कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, मिले 4482 नए मरीज, छह की मौत

कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार चिंता बनाए हुए हैं जहां हर दिन के आंकड़े हजारों में सामने आ रहे हैं। बात करें आज के आंकड़ों की तो 13.50 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ आज प्रदेश में 4482 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 1865 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं छह लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश की रिकवरी दर 90.49 प्रतिशत दर्ज की गई। वर्तमान में 20620 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1687 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, ऊधमसिंह नगर में 398, चंपावत में 104, पौड़ी में 270, अल्मोड़ा में 207, टिहरी में 157, पिथौरागढ़ में 30, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, रुद्रप्रयाग में 75 और उत्तरकाशी जिले में 45 संक्रमित मिले हैं।

एलबीएस मसूरी में 85 प्रशिक्षु अधिकारी और अन्य निकले कोरोना संक्रमित

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। राजीव दीक्षित ने बुधवार को बताया कि एलबीएस मसूरी में 85 प्रशिक्षु अधिकारी और अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों समेत अन्य की भी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इन सभी का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# राजधानी दिल्ली में गिरी कोरोना संक्रमण दर, 11684 नए मामले जबकि 38 मौतें, 17516 हुए रिकवर

# हिमाचल : तीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ मिले 2919 नए कोरोना संक्रमित, पांच लोगों की हुई मौत

# बिहार में 33 हजार के करीब पहुंची कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या, मिले 4551 नए संक्रमित, CM नीतीश हुए निगेटिव

# इंडियन नेवी के युद्धपोत INS रणवीर में धमाका, 3 जवान शहीद, जांच के दिए गए आदेश

# मध्यप्रदेश में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिविटी रेट, उज्जैन सांसद सहित 7154 नए संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com