हिमाचल : नए कोरोना मामलों में दर्ज की गई भारी कमी, 24 घंटों में 422 संक्रमित और 22 की मौत

By: Ankur Mon, 07 June 2021 11:05:50

हिमाचल : नए कोरोना मामलों में दर्ज की गई भारी कमी, 24 घंटों में 422 संक्रमित और 22 की मौत

कोरोना का प्रभाव अब कम होने लगा हैं जिसकी बदौलत मामलों में भारी कमी दर्ज की जा रही हैं। रविवार को प्रदेश में 60 दिनों बाद कोरोना के एक दिन में 422 नए मामले आए हैं। इससे पहले सात अप्रैल को एक दिन में 514 पॉजिटिव आए थे और इसके बाद मामले लगातार बढ़ते गए। प्रदेश में 22 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान 1459 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 195099 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 183434 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 8361 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3281 संक्रमितों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 11844 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के 10 जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 74, मंडी 46, चंबा 58, शिमला 62 37, सिरमौर 37, ऊना 36, हमीरपुर 30, सोलन 44, बिलासपुर 17, कुल्लू नौ, लाहौल-स्पीति सात और किन्नौर में दो नए मामले आए हैं। वहीँ मौतों की बात करें तो शिमला जिले में शिमला छह, कांगड़ा चार, सोलन चार, मंडी चार, सिरमौर दो, कुल्लू और चंबा में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। आईजीएमसी में 11 दिन के कोरोना पॉजिटिव शिशु की भी मौत हो गई है।

देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 महीनों में सबसे कम, मिले 1.01 लाख नए मरीज

देश में रविवार को कोरोना के 1 लाख 1 हजार 159 मामले सामने आए। यह आंकड़ा पिछले 62 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 2,444 लोगों की मौत हुई है। देश में करीब 45 दिन बाद रोजाना मौतों का आंकड़ा 2500 से नीचे आया है। इससे पहले 22 अप्रैल को 2257 लोगों की मौत हुई थी। राहत की बात यह भी रही कि बीते दिन 1 लाख 73 हजार 831 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 75,151 की कमी रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर : गिरने लगे संक्रमण के आंकड़े, 1440 नए मामले और 23 मरीजों की मौत

# कोरोना की चपेट में आए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, मेदांता अस्पताल में भर्ती

# Jodhpur: डाक विभाग ने उठाई अस्थि विसर्जन की जिम्मेदारी, परिजन ऑनलाइन देख सकेंगे पूरी प्रक्रिया

# राजस्थान को मिलने लगी कोरोना से राहत, जयपुर को छोड़कर 32 जिलों में 100 से कम संक्रमित, 25 मौत

# कमजोर पड़ती दूसरी लहर! 24 घंटे में मिले 1.01 लाख नए कोरोना मरीज, 1.73 लाख ठीक हुए; 2,444 की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com