राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर, 3289 नए केस और गई 21 जान, 100651 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

By: Ankur Wed, 28 Apr 2021 10:47:19

राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर, 3289 नए केस और गई 21 जान, 100651 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोरोना संक्रमण राजधानी जयपुर में लगातार कहर बरपा रहा हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 3289 नए मामले सामने आए तो एक दिन में 21 माैतें भी दर्ज की गई।यह बीते 13 महीने के दाैरान एक दिन में सर्वाधिक मौत क आंकड़ा हैं।काेराेना की दूसरी लहर की बात करें ताे इस महीने अब तक 139 माैतें हाे चुकी है। जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 100651 पर पहुंच गई। हालांकि थाेड़ी राहत की बात यह रही है कि रिकवरी भी बढ़ने लगी है साेमवार इस महीने एक ही दिन में 989 मरीज काेराेना से ठीक हाेकर डिस्चार्ज हुए।

नए पाॅजिटिव आमेर 51, गाेपालपुरा 50, इंदिरा गांधी नगर 87, जगतपुरा 94, जवाहर नगर 64, झाेटवाड़ा 74, काेटपुतली 48, लालकाेठी 43, मालवीय नगर 111, पत्रकार काॅलाेनी 88, प्रतापनगर 108, सांगानेर 94, सिरसी 57, सीतापुरा 67, साेड़ाला 74, टाेंक राेड 106, त्रिवेणी नगर 54 और वैशाली नगर 69 के अलावा अन्य इलाकाें में नए पाॅजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : कोरोना से अब तक हुई 299 माैतें, मंगलवार काे आए 411 नए संक्रमित

# नागौर : कोरोना ने लिया विकराल रूप, जिले में मिले 178 नए मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12670

# सीकर : कोरोना से हालात बन रहे चिंताजनक, मंगलवार को मिले 750 पॉजिटिव और गई 6 की जान

# अलवर : कोरोना बम बनता जा रहा जानलेवा, 1358 नए संक्रमितों के साथ 15 की गई जान

# बाड़मेर : कोरोना से फूलने लगी स्वास्थ्य तंत्र की सांसें, मिले 209 नए रोगी और 4 की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com