दौसा : हर तीसरा सैंपल मिल रहा संक्रमित, सबसे ज्यादा बिगड़े बांदीकुई के हालात, 256 लोग हुए ठीक

By: Ankur Fri, 07 May 2021 12:14:00

दौसा : हर तीसरा सैंपल मिल रहा संक्रमित, सबसे ज्यादा बिगड़े बांदीकुई के हालात, 256 लोग हुए ठीक

प्रशासन का मानना है कि दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले लोग भी गांवों में आ रहे हैं। इनसे भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे लोगों को जांच होने के बाद रिपोर्ट आने तक घर में ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिले में गुरुवार को 930 सैंपल की जांच में 313 पॉजिटिव के आए हैं। ब्लाक बार बात करें तो दोसा शहर में 31, बांदीकुई में 93, सिकराय में 83, महवा में 42 पॉजिटिव केस आए हैं। गुरुवार तक जिले में एक्टिव केस की संख्या 2305 हो गई है। लोग के लिए एक सुखद बात यह है कि जिले की रिकवरी दर बढ़कर 73 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक 6381 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। गुरुवार को यह आंकड़ा 256 रहा।

राजस्थान में कोरोना : 7 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7 लाख के पार हो गई। यहां पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 17,532 नए संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 16,044 लोग ठीक भी हुए। चिंता की बात यह है कि आज 161 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें और संक्रमित केस जयपुर में हुए। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 7,02,568 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 71% हो गई है। ऐसे में 4.99 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, एक्टिवों की संख्या 1.98 लाख हो गई है।

राजस्थान : गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लगाया कंप्लीट लॉकडाउन

राजस्‍थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। जानकारी के अनुसार 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। वहीं शादी समाराह पर 31 मई तक पूरी तरह से रोक रहेगी। गृह विभाग ने देर रात इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि यदि संभव हो तो अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के साथ कोई भी अटेंडेंट नहीं जाए, और जरूरी होने पर एक ही व्यक्ति को इसकी इजाजत दी जाए। इसके लिए अस्पताल की ओर से पास इश्यू किया जाए। वहीं बड़ी बात ये है कि अब अटेंडेंट को भी 15 दिन के लिए अपने परिवार से आइसोलेट होकर होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी होगा।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : नहीं सुधर रहे हालात, 889 नए पॉजिटिव केस और दस की मौत

# नागौर : संक्रमितो से ज्यादा रहा ठीक होने वालों का आंकड़ा, 1614 हो गए एक्टिव मरीज

# टोंक : थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना कहर, 142 नए संक्रमितो के सामने ठीक हुए 155 मरीज

# काेटा : 693 नए संक्रमितो के साथ 4 लोगों ने गंवाई जान, जबकि असलियत आंकड़ो से अलग

# बाड़मेर : बेकाबू कोरोना बिगाड़ रहा हालात, सामने आए अब तक के सर्वाधिक 505 नए मामले, 8 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com