नागौर : बदमाशों ने बनाया बाइक पर कलेक्शन ले जा रहे बैंककर्मी को निशाना, लूटा रुपयों से भरा बैग

By: Ankur Tue, 13 Apr 2021 8:51:50

नागौर : बदमाशों ने बनाया बाइक पर कलेक्शन ले जा रहे बैंककर्मी को निशाना, लूटा रुपयों से भरा बैग

मंगलवार शाम नागौर के मेड़ता रोड थाने के रेण कस्बे की पचकुटा की ढाणी में बेखौफ बदमाशो का आतंक देखने को मिला जहां बाइक सवार एक निजी बैंककर्मी के साथ लूट हाे गई। बदमाशों ने बैंककर्मी की बाइक के टक्कर मारते हुए उसे गिराया ओर मारपीट करते हुए रुपयाें से भरा बैग छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेड़ता रोड पुलिस सहित मेड़ता डिप्टी विक्रम सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मेड़ता डिप्टी भाटी ने घायल बैंककर्मी से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस जाब्ते के साथ उसे रेण चिकित्सालय भिजवाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मेड़ता डिप्टी विक्रम सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आस पड़ोस के सारे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। आशंका है कि बदमाशों ने बैंककर्मी की पूरी तरह रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।

मेड़ता स्थित आईडीएफसी बैंक का घायल बैंककर्मी सुरेश गुर्जर पुत्र मोतीराम गुर्जर उम्र 25 वर्ष ने बताया कि वो राेजाना की तरह ग्रामीण क्षेत्र से औसतन 1.5 से 2 लाख रुपयाें का कलेक्शन लेकर रेण से निम्बोला की तरफ जा रहा था, तभी 3 बाइकसवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए उसे गिरा दिया। अचानक गिरने से बैंककर्मी के सीने और कंधे पर चाेट लगी, इससे पहले की वो कुछ समझ पाता, उससे पहले ही पीछे से 3 बदमाश आए और उसके साथ मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़े :

# चूरू : रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, ट्रेन के आगे कूद दी जान

# उदयपुर : गोगुंदा के जंगलों में लगी भीषण आग, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 दमकल ने पाया काबू

# जोधपुर : रोडवेज बस से सेल्समैन पानी पीने उतरा नीचे और पीछे से हो गया पांच लाख के मोबाइल का पार्सल चोरी

# अलवर में देखने को मिली प्रशासन की सख्ती, कोरोना संक्रमण बढ़ने से मंगलवार को बाजार रहे बंद

# अजमेर : नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग बना चोर, पकडे गए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो मैकेनिक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com