उत्तराखंड में 32 हजार पार कर गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, 2904 नए केस जबकि चार की मौत

By: Ankur Wed, 26 Jan 2022 8:32:23

उत्तराखंड में 32 हजार पार कर गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, 2904 नए केस जबकि चार की मौत

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी हैं जहां नए संक्रमितों की संख्या 2904 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1241 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। इसके बाद प्रदेश में अब 32880 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14387 केस देहरादून जिले के हैं। प्रदेश में सामने आए 2904 नए मामलों में अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 06, चंपावत में 30, देहरादून में 1016, हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी में 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी में 85, ऊधमसिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 मामले शामिल हैं।

कोविड में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी आपदा राहत राशि

प्रदेश के कोविड में अनाथ हुए बच्चों को आपदा राहत राशि मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हलावा देते हुए मुख्य सचिव डॉ।एसएस संधू ने समस्त जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड ऐसे बच्चे जिनके दोनों अभिभावक या एकमात्र जीवित अभिभावक की कोविड 2019 से मौत हो गई है, उन्हें आपदा राहत राशि दी जाए। बाल स्वराज पोर्टल पर 25 जनवरी 2022 तक उत्तराखंड के इस तरह के 162 बच्चे पंजीकृत हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व आईसीडीएस सुपरवाइजर की टीम बनाकर ऐसे बच्चों का सर्वेक्षण किया जाए। यह देखा जाए कि इन बच्चों को आपदा राहत राशि मिली या नहीं मिली। कहा गया है कि 31 जनवरी तक इस तरह के बच्चों को राहत राशि उपलब्ध कराते हुए इससे शासन को अवगत कराएं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली : कोरोना संक्रमण दर में आई मामूली गिरावट, 7498 नए संक्रमित जबकि 11164 मरीजों को छुट्टी, 29 की मौत

# राजस्थान में नहीं थम रही गैंगरेप की घटनाएं, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ क्लास के ही दो लड़कों ने जंगल में किया रेप

# VIDEO : मैगी के दीवानों को यह नजारा देख आ सकता हैं गुस्सा

# शख्स जिसने 70 साल की नौकरी में नहीं ली एक दिन भी छुट्टी!

# 222 किलो वजन की महिला अपने मोटापे से कर रही लाखों की कमाई!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com