जयपुर : कोरोना ने लगाई हवाई सफ़र पर लगाम, 2 दिन में रद्द हुई 26 फ्लाइट

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 10:52:22

जयपुर : कोरोना ने लगाई हवाई सफ़र पर लगाम, 2 दिन में रद्द हुई 26 फ्लाइट

कोरोना का कहर जारी हैं जिसका असर हवाई सफ़र पर भी देखने को मिल रहा हैं। बढ़ते कोरोना के आंकड़ों की वजह से लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में कतरा रहे हैं और फ्लाइट में यात्रियों की संख्या में बहुत कमी आई हैं। आलम यह हैं कि जयपुर एअरपोर्ट पर 2 दिन में 26 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं। जयपुर एयरपोर्ट से पिछले सप्ताह जहां करीब आधा दर्जन फ्लाइट रोज रद्द हो रही थीं, अब यह आंकड़ा एक दर्जन को पार कर गया है। पैसेंजर बहुत कम मिल रहे हैं जिसे देखते हुए कंपनियों ने कई शहरों की उड़ानों को रद्द कर दिया।

मंगलवार को 13 फ्लाइट कैंसिल की गई है। इनमें सबसे ज्यादा 5 फ्लाइट मुंबई के लिए रद्द हुई हैं। मुंबई के लिए जयपुर से रोजाना 9 उड़ानें थीं। इनमें से मंगलवार को मात्र 4 फ्लाइट संचालित हुईं। इसके अलावा जयपुर से अमृतसर, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट रद्द हुई हैं।

मंगलवार को इंडिगो गोवा की फ्लाइट 6ई-768, स्पाइसजेट अमृतसर की फ्लाइट एसजी-3759, अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट एसजी-2948, सूरत की फ्लाइट एसजी-2773, मुंबई की फ्लाइट एसजी-279, गो एयर की मुंबई फ्लाइट जी8-389, कोलकाता की फ्लाइट जी8-701, एयर एशिया की मुंबई की फ्लाइट आई 5-942, इंडिगो मुम्बई की फ्लाइट 6ई-5567, एयर एशिया दिल्ली की फ्लाइट आई5-824, गो एयर हैदराबाद की फ्लाइट जी8-506, इंडिगो चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई-6416 और इंडिगो मुंबई की फ्लाइट 6ई-577 को रद्द करना पड़ा।

ये भी पढ़े :

# कोटा : आग लगी बस बनी रहस्य, टायर व सीटें जली लेकिन ड्राईवर तक भी नहीं मौजूद

# राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा हुए संक्रमित, घर पर किया खुद को आइसोलेट

# अलवर : कोरोना के साथ गर्मी का सितम जारी, सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

# नागौर : शादी समारोह में नहीं हो रहा था कोरोना नियमों का पालन, SDM ने छापा मार लगाया 32500 का जुर्माना

# कोटा : पकड़ा गया ट्रेफिक में झपट्टा मार मोबाइल चुराने वाला, बरामद हुए 20 लाख के फोन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com