उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कम रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, 10 की मौत

By: Ankur Sun, 30 Jan 2022 07:30:56

उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कम रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, 10 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति संभलती नजर आ रही हैं जहां नए संक्रमितों के मुकाबले रिकवर होने वाले मरीज बराबर आने लगे हैं। हांलाकि बीते दिन रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कम रहा। बीते दिन जहां 2490 नए मरीज आए जबकि 2320 मरीज ठीक हुए हैं। 30985 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 54।35 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.87 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को देहरादून में 1005 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, पौड़ी में 125, ऊधमसिंह नगर में 108, अल्मोड़ा में 127, रुद्रप्रयाग में 186, उत्तरकाशी में 32, बागेश्वर में 93, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 124, चमोली में 118, टिहरी जिले में 79 संक्रमित मिले हैं। बीते दिन 10 मरीजो ने अपनी जान गंवाई हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 113 मरीजों की मौतें हो चुकी है।

अब 18 फरवरी को होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं अब आगामी 18 फरवरी को होंगी। पहले ये प्री-बोर्ड परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होनी थीं। शिक्षा विभाग ने ये फैसला सरकार के 31 जनवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी होने के बाद लिया है। सरकार ने 31 जनवरी से कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल भौतिक रूप से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं स्कूल खुलने के बाद शिक्षा विभाग ने अब प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। बोर्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि अब प्री बोर्ड परीक्षाएं आगामी 18 से 25 फरवरी तक कराई जाएंगी। तिथि बदलने के अलावा सभी नियम पहले जैसे ही रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना केस, 10,000 से जायदा मरीज मिले, 22 की मौत

# हरियाणा : ग्रिल में फंसा मिला शव, मृतक के पिता ने मकान मालकिन पर लगाया हत्या का आरोप

# महाराष्ट्र: 24 घंटे में 27,000 से ज्यादा कोरोना केस, ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज

# VIDEO : अंडा फोड़ने की इस तकनीक को देख हर कोई रह गया हैरान!

# बच्चे की गलती ने पिता को बनाया 7.5 करोड़ का मालिक, मामला कर देगा आपको भी हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com