उत्तराखंड : कोरोना के 2439 नए मामले जबकि 3999 हुए रिकवर, 13 मरीजों की मौत

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 7:30:57

उत्तराखंड : कोरोना के 2439 नए मामले जबकि 3999 हुए रिकवर, 13 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन राहत की बात यह हैं कि रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा उससे कई अधिक रहा। आज 2439 नए मामले सामने आए हैं तो को 3999 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। प्रदेश में अब 31221 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14123 केस देहरादून जिले के हैं। वहीँ आज प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में आज अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, चमोली में 196, चंपावत में 33, देहरादून में 621, हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी में 209, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 87, टिहरी में 63, ऊधमसिंह नगर में 311 और उत्तरकाशी में 94 मामले शामिल हैं।

सात माह की बच्ची समेत 32 कोरोना संक्रमित

श्रीनगर में पिछले दो दिनों में बेस अस्पताल में जांच करवाने वाली सात माह की बच्ची सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज के सात डॉक्टर भी शामिल हैं। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बृहस्पतिवार को गैरसैंण से सात माह की बालिका को बेस अस्पताल लाया गया। बच्ची बुखार से पीड़ित है। रेपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 26 जनवरी को मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के एचओडी, सहायक नोडल अधिकारी-कोविड वार्ड सहित सात डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो क्लर्क भी पॉजिटिव हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में 30 और रेपिड एंटीजन टेस्ट में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़े :

# 30 लाख रुपये खर्चकर शख्स ने बनवाई शैतान जैसी शक्ल, कटवाए नाक-कान

# OMG! इस प्रेग्नेंट महिला का पेट देखकर हर कोई रह गया हैरान

# आलीशान घर के बाथरूम में बिना डिवाइडर के लगा डाली लगातार 4 टॉयलेट सीट!

# VIDEO : चीते को चुनौती देना जंगली सूअरों को पड़ा भारी, एक झपट्टे में हुआ बुरा हाल

# 6 साल की बच्ची के पेट में से निकला कुछ ऐसा कि उड़ गए डॉक्टर्स के भी होश!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com