देश में 30 दिन में मिले 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1700

By: Pinki Fri, 26 Nov 2021 8:15:54

देश में 30 दिन में मिले 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1700

देश के 10 बड़े राज्यों में पिछले 30 दिन में 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1700 स्टूडेंट संक्रमित हैं। संक्रमित होने वाले ज्यादातर छात्र शादी-पार्टियों में या तो खुद शामिल हुए थे, या उनके परिजन किसी कार्यक्रम से लौटे थे। महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से स्कूल खुल चुके हैं। यहां पिछले 1 महीने के अंदर 1700 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। रोजाना मामले 600 से 800 के बीच आ रहे हैं।

उधर, कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स की संख्या गुरुवार को 182 हो गई है। एक दिन पहले यानी बुधवार को यहां 66 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। चिंता की बात है कि सभी स्टूडेंट्स कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे। कॉलेज के हेल्थ ऑफिसर्स ने कहा कि कुछ दिनों पहले फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई थी, उससे ही कोरोना फैला होगा। वहीं, बेंगलुरु के नर्सिंग कॉलेज के 12 स्टूडेंट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राजस्थान में 20 सितंबर से स्कूल खोल दिए गए। 23 नवंबर को जयपुर के एक स्कूल में 12 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण से पिछले सप्ताह यहां एक बच्चे की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 नवंबर को जयपुर के एक स्कूल में 2 बच्चे पॉजिटिव आए थे। इनके माता-पिता एक शादी में गए थे। उनके लौटने के बाद सभी संक्रमित हो गए। स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया।

ओडिशा में 75 छात्र पॉजिटिव आने के बाद अलर्ट

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 23 नवंबर को सरकारी स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में मेडिकल कॉलेज के 22 छात्र संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाई गईं लड़कियां 8वीं, 9वीं और 10वीं की छात्राएं थीं। इन्होंने हाल ही में वार्षिक समारोह में भाग लिया था।

पंजाब में 14 छात्र पॉजिटिव आने के बाद स्कूल बंद

पंजाब में 24 नवंबर को मुक्तसर के नवोदय स्कूल में 14 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें 12 छात्राएं थीं। केस सामने आने के बाद स्कूल को बंद कर संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया।

हिमाचल के कांगड़ा जिले में ही 408 छात्र पॉजिटिव


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पिछले एक महीने के अंदर 408 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में 50 टीचर भी शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com