बगदाद से आई दुखद खबर, कोविड अस्पताल में आग लगने से 82 को मिली दर्दनाक मौत

By: Ankur Sun, 25 Apr 2021 3:45:11

बगदाद से आई दुखद खबर, कोविड अस्पताल में आग लगने से 82 को मिली दर्दनाक मौत

कोरोना का कहर पूरी दुनिया को परेशान कर रहा हैं जहां हर दिन संक्रमण और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। इस कोरोना संकट के बीच बगदाद से दुखद खबर आ रही हैं जिसके अनुसार एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 110 लोग झुलस गए हैं। एएफपी के मुताबिक आग अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में लगी, जहां कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती थे। नागरिक सुरक्षा ने इराकी राज्य समाचार को बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर 120 रोगियों और उनके रिश्तेदारों में से 90 लोगों को बचाया, लेकिन अभी मृतकों और घायलों की सही संख्या नहीं बता सकते।

सूत्रों ने कहा कि विस्फोट क्सीजन सिलेंडर के भंडारण में गलती के कारण हुआ था, जिसमें कई दर्जन लोग घायल हो गए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि इराकी राजधानी के दक्षिण-पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित इब्न-अल-खतीब अस्पताल में दमकलकर्मी आग की लपटों को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने इमारत से भागने की कोशिश की।

ये भी पढ़े :

# एप्पल कंपनी की अच्छी पहल, अपने कर्मचारियों के लिए आयोजन करेगी कोरोना टीकाकरण

# UP News: लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए प्रियंका गांधी ने CM भूपेश से मांगी मदद, 16 टन ऑक्सीजन भरा टैंकर हुआ रवाना

# सूरत: कोरोना मरीजों के लिए मिसाल बनी 105 साल की यह महिला, सिर्फ 9 दिनों में ठीक होकर घर लौटी

# MP News: भोपाल में रोजाना चाहिए 100 टन से ज्यादा ऑक्सीजन, मिल रही 80 टन

# भोपाल: जल उठा भदभदा विश्रामघाट, पहली बार 118 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com