पंजाब झेल रहा कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की दोहरी मार, नहीं थम रहा दोनों से मौत का आंकड़ा

By: Ankur Fri, 04 June 2021 12:24:58

पंजाब झेल रहा कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की दोहरी मार, नहीं थम रहा दोनों से मौत का आंकड़ा

पंजाब कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की दोहरी मार का सामना कर रहा हैं जहां दोनों से होने वाली मौत का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को कोरोना से 91 तो वहीँ ब्लैक फंगस से तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2206 नए मामले सामने आए हैं।

पंजाब में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 91 मौतें हुई जिसमें अमृतसर में 7, बरनाला में 2, बठिंडा में 13, फरीदकोट में 3, फतेहगढ़ साहिब में 1, फाजिल्का में 6, फिरोजपुर में 2, गुरदासपुर में 3, होशियारपुर में 3, जालंधर में 5, कपूरथला में 2, लुधियाना में 6, मानसा में 6, मोगा में 1, मोहाली में 4, मुक्तसर में 5, पठानकोट में 1, पटियाला में 10, रोपड़ में 3, संगरूर में 4, एसबीएस नगर में 1, तरनतारन में 3 मरीजों का आंकड़ा सामने आया।

अब तक सूबे में 49 लोगों की ब्लैक फंगस बीमारी से मौत हो चुकी है। सूबे में अब तक ब्लैक फंगस के 343 मामले आ चुके हैं, जिनमें 46 मामले दूसरे राज्यों से संबंधित बताए जा रहे हैं। लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा 58 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में ब्लैक फंगस से पीड़ित 276 मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में और 67 का सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। पंजाब में इस बीमारी से पीड़ित 343 मरीजों में 297 पंजाब से संबंधित हैं अन्य 46 मरीज दूसरे राज्यों से संबंधित बताए जा रहे हैं।

देश में लगातार चौथे दिन मिले 1.50 लाख से कम मरीज, 2,705 की हुई मौत

देश में नए मरीजों के मिलने की संख्या लगातार कम होती जा रही है। गुरुवार को 1 लाख 31 हजार 280 नए मरीज मिले। नए मरीजों का आंकड़ा लगातार चौथे दिन 1.50 लाख से कम रहा। इससे पहले 30 मई को 1.51 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते दिन 2 लाख 5 हजार 771 मरीज ठीक भी हुए वहीं, 2,705 की मौत भी हुई है। बीते दिन एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 77,239 की कमी आई। इसमें चार दिन में ही करीब चार लाख की गिरावट दर्ज की गई है। 30 मई को कुल 20 लाख 22 हजार 45 एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 16.31 लाख रह गए हैं।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर : कोरोना के साथ मिलने लगे अब ब्लैक फंगस के भी मरीज, 1801 नए केस, 29 की मौत

# उत्तराखंड : 589 नए संक्रमित जबकि इसके पांच गुना मरीज हुए रिकवर, 31 की मौत

# UP News: एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर मर गया 18 दिन का मासूम बच्चा, BHU अस्पताल ने नहीं किया भर्ती

# कोरोना संकट के चलते Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, 4% पर ही रहेगा बरकरार; ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया

# गूगल ने कन्नड़ को भारत की सबसे भद्दी भाषा बताया, हुई आलोचना तो मांगी माफी, कहा - यह टेक्निकल गलती है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com