
उत्तराखंड में कोरोना की गति पर लगाम लगने लगी हैं जहां आज बुधवार को 2081 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार तीसरे दिन भी भारी कमी दर्ज की गई है। वहीँ बुधवार को 3295 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके चलते अब सक्रिय मामलों की संख्या 25560 रह गई। संक्रमण के मामलों में आ रही कमी से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। उधर, स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। लेकिन प्रदेश में अभी भी मौतों का आंकड़ा चिंता का कारण बना हुआ हैं। पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं।
बुधवार सामने आए 2081 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चंपावत में 26, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, ऊधमसिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी के 14 मामले शामिल हैं। यदि इसी प्रकार की स्थिति रही तो एक सप्ताह में संक्रमण का प्रभाव काफी कम हो जाएगा। जब तक संक्रमण से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल जाती तब तक मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी के नियम के मामले में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।














