जोधपुर में कोरोना का प्रकोप, हर दूसरा सैंपल संक्रमित, 1711 नए संक्रमितों के साथ 15 की हुई मौत

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 10:32:26

जोधपुर में कोरोना का प्रकोप, हर दूसरा सैंपल संक्रमित, 1711 नए संक्रमितों के साथ 15 की हुई मौत

कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और जोधपुर जिले में हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं। जिले में संक्रमण दर 46 फीसदी के खतरनाक स्तर तक जा पहुंची। यानि करीब हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। बीते दिन सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो 3697 सैंपल की जांच में 1711 संक्रमित पाए गए और 15 लोगों की मौत हो गई। वहीँ 847 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। संक्रमितों की संख्या की तुलना में ठीक होने की धीमी रफ्तार के कारण एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,362 तक जा पहुंची।

घट गई सैंपल जांच

जोधपुर में दो दिन की अपेक्षा काफी कम सैंपलों की जांच की गई। सोमवार को सिर्फ 3,697 सैंपलों की ही जांच की गई। इसमें से भी करीब आधे यानी 1711 लोग संक्रमित पाए गए। जोधपुर में रविवार को 6,498 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 1411 लोग ही संक्रमित पाए गए थे। लेकिन आज संक्रमण दर में भारी उछाल आ गया।

अस्पताल में कम पड़ रहे हैं बेड

जोधपुर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हर दिन अस्पतालों में भर्ती होने 170 से 180 मरीज पहुंच रहे हैं। बेड कम पड़ने की स्थिति में अब नए उपाय किए जा रहे हैं। एमडीएम अस्पताल में 100 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। एमजीएच अस्पताल में तैयार पड़ी इमरजेंसी बिल्डिंग में भी 250 बेड लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा एम्स में भी बेड बढ़ाए जाएंगे। सारा जोर बेड बढ़ाने पर दिया जा रहा है। शहर के एमजीएच व एमडीएम अस्पताल में जितने बेड बढ़ रहे हैं, उससे ज्यादा अनुपात में मरीज होने से बेड फुल होते जा रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 2.48 लाख मरीज ठीक हुए, 2,762 की हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे भारत के लिए सोमवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज ठीक हुए। संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3.19 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले। बीते दिन एक्टिव केस में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई। यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में 2,762 मरीजों की मौत भी हुई। ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कई राज्यों से सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28,09,79,877 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 16,58,700 सैंपल की जांच की गई।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : कोरोना आंकड़ों में मिली राहत, बीते दिन के मुकाबले 40 फीसदी कम आए मरीज

# श्रीगंगानगर : ऊपर की ओर उठ रहा कोरोना रोगियों का ग्राफ, 5 दिन बाद रिपोर्ट आने से भी बढ़ा संक्रमण

# बीकानेर : 8 लोगों की मौत के साथ ही मिले 415 नए संक्रमित, संक्रमण की दर 33% बरकरार

# सीकर : कोरोना का ऐसा तांडव कि हर 2 मिनट में मिल रहा 1 संकमित, 778 नए मामले और 5 की मौत

# अलवर में हुआ कोरोना का महाविस्फोट, 1621 नए संक्रमितों के साथ हुई 14 माैत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com