राजस्थान : बद से बदतर होते जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं के हालात, डेंगू ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, आए 16 हजार मरीज

By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 10:50:17

राजस्थान : बद से बदतर होते जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं के हालात, डेंगू ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, आए 16 हजार मरीज

राजस्थान में कोरोना के बाद अब डेंगू ने स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बिगाड़ दिए हैं। 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए डेंगू के 16 हजार मरीज सामने आए हैं। अकेले जयपुर में ही 2990 पॉजिटिव मिल चुके हैं। डेंगू का नया वेरिएंट डेनवी-2 और डेनवी-3 तथा अलग-अलग क्षेत्रों में ज्यादा समय तक बारिश होना डेंगू संक्रमण फैलने का कारण माना जा रहा है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, अलवर, धौलपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में डेंगू का प्रकोप फैल चुका है। हैरानी की बात यह कि 90 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले एसएमएस में ही 75 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि एसएमएस में मौत होने वालों में 28 यूपी, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों की है।

इंतजाम नहीं होने के कारण पहले स्वाइन फ्लू फिर कोरोना और अब डेंगू लोगों की जान ले रहा है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की कमजोर मॉनिटरिंग और लापरवाही के चलते डेंगू बेकाबू हो गया है। अधिकारी फील्ड में जाने की बजाय ऑफिस में बैठकर ही ‘कंट्रोल’ करने के दावे कर रहे हैं। डेंगू पीड़ितों के घर व प्रभावित क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव करने का दावा किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए जाने पर आसपास के घरों में सर्वे किया जा रहा है। फिर भी डेंगू कम नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़े :

# सिरोही : तीन महीने से नहीं मिली सैलेरी तो युवक ने लगाई फांसी, गांवों वालों ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन

# झारखंड : नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उडाया, 24 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

# कटरीना-विक्की की शादी में शिरकत करने तीन दिन पहले पहुंचेंगे रोहित शेट्‌टी-करण जौहर और कबीर खान, करेंगे टाइगर सफारी

# MP News: इंदौर में डेंगू का कहर जारी, 10 बच्‍चों समेत मिले 21 नए मरीज; कुल संख्या 1000 के पार

# RAS 2021 : RPSC ने 24 दिन में ही जारी कर दिया परीक्षा परिणाम, यहां जानें क्या रही कट ऑफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com