राजस्थान : त्योहारी सीजन के बाद से ही फिर बढ़ने लगा कोरोना, 16 नए केस के साथ 82 पर पहुंच गई एक्टिव मरीजों की संख्या

By: Ankur Mon, 15 Nov 2021 10:26:42

राजस्थान : त्योहारी सीजन के बाद से ही फिर बढ़ने लगा कोरोना, 16 नए केस के साथ 82 पर पहुंच गई एक्टिव मरीजों की संख्या

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा हैं। त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद से ही कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। रविवार को राजस्थान में 16 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 12 संक्रमित जयपुर से हैं। इसके अलावा, अजमेर में 2, कोटा में 1 और नागौर में 1 संक्रमित मिला है। इसी के साथ प्रदेश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 82 पर पहुंच गई है।

राजस्थान में सितम्बर, अक्टूबर महीने में हर रोज औसत केस 3 से 4 के बीच आ रहे थे। यह बढ़कर अब नवंबर में 5 से ऊपर हो गया है। राज्य में पिछले 13 दिन में अब तक 74 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात ये है कि जो भी मरीज मिला है, वह गंभीर नहीं है। प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या भी अभी औसतन 20 हजार के आसपास है। एक समय था, जब मई-जून में हर रोज औसतन 80 से 90 हजार टेस्टिंग होती थी।

जयपुर में आज देवउठनी एकादशी है। ऐसे में आज पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में शादी समारोह का आयोजन है। दिसंबर तक अलग-अलग सावे चलेंगे। जयपुर में 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला है। इसमें 30 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ सवाई मानसिंह स्टेडियम और उसके आसपास जुटेगी। दूसरे शहरों से भी लोग मैच देखने यहां आएंगे। सावों में भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लोगों का आवागमन होगा। इससे कोरोना के केस बढ़ने का फिर खतरा रहेगा।

ये भी पढ़े :

# टू-पीस पहन मौनी रॉय ने दिखाई कातिल अदाएं उधर यामी गौतम ने रेड ड्रेस में बिखेरा हुस्न..., फोटोज वायरल

# झुंझुनूं : 12वीं के छात्र ने स्कूल टीचर्स से परेशान होकर खाया जहर, मरने से पहले मोबाइल में रिकॉर्ड किया बयान

# अलवर : सरिस्का के जंगल में जानवरों के बीच 16 दिन तक पेड़ से लटका रहा शिक्षक का शव

# दिल्ली : नांगलोई में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 4 लोग झुलसे

# अब जयपुर में ही कृत्रिम जबड़ा लगवा सकेंगे ब्लैक फंगस के मरीज, डेढ़ से दो लाख रुपए तक आएगा खर्चा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com