नागौर : नए संक्रमितों के मुकाबले 150 फीसदी मरीज हुए ठीक, दो लोगों ने गंवाई अपनी जान

By: Ankur Mon, 10 May 2021 11:49:14

नागौर : नए संक्रमितों के मुकाबले 150 फीसदी मरीज हुए ठीक, दो लोगों ने गंवाई अपनी जान

बेकाबू होता कोरोना चिंता का कारण बनता जा रहा हैं जहां गुजरते दिन के साथ हालात खराब हो रहे हैं। लेकिन राहत की खबर यह रही कि जिले में रविवार शाम आई कोरोना रिपोर्ट में जितने नए पॉजिटिव केस आए, उनसे ज्यादा संख्या रिकवर होने वाले मरीजों की रही। नए संक्रमितों के मुकाबले 150 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। रिपोर्ट में जिले में 157 नए मरीज मिले तो 212 मरीज ठीक हुए हैं। हांलांकि आज भी संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1530 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 14770 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 139 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 13101 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

18+ वैक्सीनेशन सोमवार से, पहले दिन फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका

CMHO मेहराम महिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पहले दिन सोमवार को केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए जिले में 22 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र निर्धारित किए गए हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल बैंककर्मी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक और कार्मिकों तथा पत्रकार बंधुओं के टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय पर राजकीय पुराना अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दवेनगर व लुहारपुरा में टीकाकरण सत्र आयोजित होगा।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर के लिए जानलेवा साबित हो रहा कोरोना, रोज हो रही औसत 33 माैत, मिले 2238 नए संक्रमित

# भरतपुर : कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, 430 रिकॉर्ड मामलों के साथ गई 3 की जान

# झालावाड़ में बिगड़ रहे हालात, सामने आए संक्रमितों के 529 नए मामले, 7 मरीजों ने तोडा दम

# कोरोना के कहर से नहीं बच पाया दिल्ली का सरोज अस्पताल, संक्रमण की चपेट में आए 80 कर्मचारी, एक डॉक्‍टर की मौत

# राजधानी जयपुर में गिरी संक्रमण दर, 3402 नए मामले और 55 ने गंवाई जान, 3145 मरीज हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com