हर घर पानी पहुंचाने के लिए देश में अव्‍वल स्‍थान पर राजस्थान, 11.74 लाख घरों में नल कनेक्शन

By: Ankur Mon, 15 Nov 2021 09:17:05

हर घर पानी पहुंचाने के लिए देश में अव्‍वल स्‍थान पर राजस्थान, 11.74 लाख घरों में नल कनेक्शन

जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव-ढाणियों में नल कनेक्शन देकर घर-घर जलापूर्ति की जानी हैं जिसमें राजस्थान देश में अव्‍वल स्‍थान पर रहा है। राजस्थान के 33 में से 29 जिले डार्क जोन में हैं, घरों तक पानी पहुंचाना सबसे जरूरी हैं। राज्य में पिछले दो सालों में 11.74 लाख घरों में नल कनेक्शन किए गए। सबसे ज्यादा कनेक्शन राजसमंद, हनुमानगढ़, पाली, नागौर और जयपुर में हुए हैं। योजना में 10 नवंबर तक राजस्थान के 43,323 गांवों में से 35,955 गांवों के एक्शन प्लान तैयार कर लिए गए हैं। राजस्थान के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला कहते हैं- हर घर नल कनेक्शन पर 1077.88 करोड़ खर्च किए हैं। शृंखलाबद्ध स्वीकृतियां जारी हैं।

प्रदेश में मौजूदा वित्तीय वर्ष में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ग्रामीण परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’ देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अब तक 1077.88 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। विलेज एक्शन प्लान बनाने के मामले में राजस्थान के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 35,244 एक्शन प्लान बने। फिर मध्यप्रदेश (15,582), उप्र (26,516) और बिहार (754) का नंबर हैं।

यह योजना गांवों की जल जरूरतों का मास्टर प्लान है। वहां पहले और अब जमीन और सतह पर पानी की उपलब्धता के साथ बारिश के पैटर्न, सूखे या आपदा का विवरण, आपात जलापूर्ति, जल परिवहन की स्थिति का आकलन कर ग्रामसभा के द्वारा घर-घर कनेक्शन का अनुमोदन होता है। देश में सर्वाधिक विलेज एक्शन प्लान तैयार करके राजस्थान सबसे अग्रणी राज्य बन गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com