भीलवाड़ा : शहरों से ज्यादा गांवों के बिगड़ रहे हालात, मिले 14 महीने में एक दिन के सबसे ज्यादा 560 संक्रमित

By: Ankur Tue, 04 May 2021 12:18:44

भीलवाड़ा : शहरों से ज्यादा गांवों के बिगड़ रहे हालात, मिले 14 महीने में एक दिन के सबसे ज्यादा 560 संक्रमित

कोरोना की स्थिति दिनोंदिन बिगडती ही जा रही हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन के आंकड़ों की बात करें तो 14 महीने में एकदिन में सबसे ज्यादा 560 संक्रमित सामने आए हैं जिसकी वजह से प्रशासन हडकंप में आ गया। इनमें ब्लाॅक में सबसे ज्यादा जहाजपुर उपखंड के शामिल हैं। जांच रिपाेर्ट के बाद जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में प्रशासनिक-पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हाे गईं। सूची के मुताबिक नगर पालिका क्षेत्र में 56 नए पाॅजिटिव केस मिले। ग्रामीण वार्डाें में 11 और शहरी वार्डाें में 45 लाेग संक्रमित हैं। चिकित्सा प्रभारी जेपी गोयल ने बताया कि अमरवासी में 6, लुहारीकलां 2, पंडेर 3, रोपां 10, आमलदा 4, खजूरी 16, पीपलूंद 16, शक्करगढ़ 9, सरसिया में 4 राेगी मिले हैं। इन्हें दवाइयां देकर हाेम आइसाेलेट रहने काे पाबंद किया गया। संबंधित इलाकाें काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित किया गया है। पुलिस ने चेताया है कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना नहीं करने वालाें के साथ सख्ती की जाएगी।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,296 नए संक्रमित और गई 154 की जान, 11,949 पीड़ित हुए स्वस्थ

कोरोना का कहर राजस्थान की जनता को सता रहा हैं और जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे गई संक्रमण की डर में भी इजाफा होता जा रहा हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 17,296 नए संक्रमित मिले है, जबकि 154 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के केस रविवार की तुलना में भले ही 1002 कम आए हो, लेकिन इसके पीछे कारण सैंपल की जांच कम है। प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में एक लाख 94,371 एक्टिव केस हैं। इसी बीच, 24 घंटे में 17,296 संक्रमित मिले और 154 की मौत हो गई। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या छह लाख 51 हजार 247 हो गई। कुल मृतकों का आंकड़ा 4712 है। उपचार के बाद 11,949 पीड़ित सोमवार को स्वस्थ हो गए।

Corona India: कोरोना से राहत के संकेत, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में आई कमी

अप्रैल में तेजी से बढ़ते कोरोना के कदम अब मई में थमने लगे है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में रोजाना मिलने वाले मरीजों में या तो गिरावट आई है या फिर इनमें स्थिरता आ गई है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3.55 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, पहली बार भारत में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग रिकवर हुए हैं। 30 अप्रैल को एक दिन में रिकॉर्ड 4.02 लाख मरीजों मिले थे। इसके बाद शनिवार को 3.92 लाख और रविवार को 3.70 लाख केस मिले थे। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। 2 मई को यह 78% था। 3 मई को 82% हो गया। सोमवार को देश में 3436 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। ये लगातार 6वां दिन था जब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। पूरे हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस हफ्ते मौतों की संख्या में 41% का इजाफा दर्ज हुआ है। हालात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 3 मिनट में एक मौत हो रही है। यहां सोमवार को 448 लोगों ने जान गंवा दी।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : बेलगाम कोरोना से मई के पहले तीन दिन में गई 107 लोगों की जान, मिले 2130 नए संक्रमित

# अजमेर : रिपोर्ट में मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार, विभाग ने बताई 7 जबकि हुई 46 की मौत

# टोंक : तीन दिन बाद फिर से बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, सामने आए 174 नए केस

# नागौर में बेकाबू कोरोना पकड़ रहा रफ्तार, मिले 178 नए संक्रमित और 2 की मौत, एक्टिव मरीज 1492

# बाड़मेर : ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहा संक्रमण, 161 नए संक्रमित आए सामने, 7 ने गंवाई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com