भरतपुर : कोरोना ने दोगुनी की अपनी रफ्तार, एक मौत के साथ 102 नए मरीज, 20 फीसदी ही बचे बेड

By: Ankur Sat, 24 Apr 2021 11:58:16

भरतपुर : कोरोना ने दोगुनी की अपनी रफ्तार, एक मौत के साथ 102 नए मरीज, 20 फीसदी ही बचे बेड

कोरोना महामारी समय के साथ अपनी रफ्तार भी बढ़ा रही हैं। भरतपुर जिले में अब लगभग दोगुनी स्पीड से कोरोना फैल रहा है जो चिंता का सबब बनता जा रहा हैं। शुक्रवार को भी 102 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक और मौत हुई है। इनके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10539 हो गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 9535 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय जिले में 877 एक्टिव केस हैं। सीएमएचओ डा. कप्तान सिंह ने बताया कि डीग के सामई खेड़ा की 80 वर्षीय महिला की आरबीएम अस्पताल में मृत्यु हुई है। इसके समेत जिले में गुरुवार तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस महीने में जिले में 1360 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अगर साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो इस सप्ताह 770 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि पिछले सप्ताह 455 ही थे। मार्च के पूरे महीने में ही केवल 70, फरवरी में 37 और जनवरी में 93 लोग ही पॉजिटिव हुए थे। अब तक तक 2 लाख 57 हजार 692 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इधर, आरबीएम अस्पताल की पीएमओ डा. जिज्ञासा साहनी का कहना है कि कोरोना वार्ड में 82 रोगी भर्ती हैं। जबकि 64 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। इस तरह अस्पताल में 146 बेड फुल हो चुके हैं। अब 34 बेड खाली हैं। हालांकि 115 बेड की व्यवस्था और की जा रही है। ऑक्सीजन का 2 दिन और रेडमिसिविर इंजेक्शन का एक दिन के लिए स्टॉक है।

राजस्थान में कोरोना : हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित, 15,398 नए मामले, 64 की मौत

मरूधरा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते दस दिनों में कोरोना राजस्थान में 3 गुना बढ़ चुका हैं। हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित पाया जा रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है। राजस्थान में 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89% दर्ज हुई। राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।

भारत में कोरोना : मिले 3.45 लाख नए मरीज, हुई 2620 की मौत

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग ठीक हुए। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए। बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे। लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि एक दिन में 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले। पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : बेकाबू कोरोना ने बिगाड़े हालात, 95 नए संक्रमितों के साथ हुई एक की मौत, 12152 पहुंचा आंकड़ा

# दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

# 10 दिन में 3 गुना बढ़ा राजस्थान में कोरोना, हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित, 15,398 नए मामले, 64 मौत

# कोरोना ने एक हफ्ते में खत्म किया पूरा परिवार, अब सूने घर की देखरेख कर रहा गार्ड

# Corona India: पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 2.20 लाख मरीज ठीक हुए, 2,620 की मौत; ये है प्रमुख राज्यों का हाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com