सिरोही : सार्वजनिक स्थल पर खेला जा रहा था जुआ, कांग्रेस पार्षद सहित 10 गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 05 May 2021 2:29:06

सिरोही : सार्वजनिक स्थल पर खेला जा रहा था जुआ, कांग्रेस पार्षद सहित 10 गिरफ्तार

इस कोरोनाकाल में जहां जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सख्ती बरती जा रही हैं और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने दिया जा रहा हैं। वहीँ, दूसरी ओर पुलिस ने सिरोही जिले के आबूरोड राजकीय कॉलेज के निकट कांग्रेस पार्षद कैलाश माली सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया हैं जो कि सार्वजनिक स्थल पर ताश के साथ जुआ खेल रहे थे। महामारी एक्ट की पालना के लिए गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए उनके पास से एक लाख 10 हजार 260 रुपए बरामद किए। आबूरोड पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार दोपहर को मुखबिर से टीम को सूचना मिली थी जिसके बाद टीम धर्मशाला केसरगंज पहुंची और कारवाई की।

पुलिस ने जुआ खेलते केसरगंज आबूरोड निवासी कांग्रेस पार्षद कैलाश माली पुत्र खेमचंद माली, अमजद खान पुत्र सादलु खान, बलदेव पुत्र बच्चुलाल, मुंगथला निवासी सुरेश पुत्र भूराराम माली, जूनी खराडी निवासी राजाराम पुत्र बाबूलाल भील, चंडेला निवासी भूराराम पुत्र निम्बाराम रेबारी, केसरगंज निवासी इरफान पुत्र मोबिन खान, सदर बाजार आबूरोड निवासी चेतन पुत्र रामकुमार अग्रवाल, केसरगंज निवासी शंभूलाल पुत्र भवानीसिंह लोधा व एजाज पुत्र इकबाल खान को कोरोना महामारी के संक्रमण को बढ़ाने के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : 18+ वैक्सीनेशन के लिए हर MLA के फंड से लिए जाएंगे 3 करोड़, फिर भी जुटेगी सिर्फ 20 फीसदी राशि

# जयपुर : संक्रमण दर में आई 11% तक कमी, पहली बार रिकॉर्ड 15 हजार सैम्पल की हुई जांच, 3110 नए मामले

# भरतपुर : 148 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 1372, 3 लोगों ने गंवाई अपनी जान

# बाड़मेर : सांसों को संकट में डाल रही कोरोना की दूसरी लहर, 289 नए संक्रमितों के साथ हुई 3 की मौत

# पाली : हर किसी को डरा रही कोरोना की भयावह तस्वीर, हर दसवां सैंपल निकल रहा संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com