सांवलियाजी को भेंट चढ़ाने के लिए बनवाई चांदी की सिलाई मशीन, हाथ कारीगरी का किया गया इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 24 Jan 2022 12:25:30

सांवलियाजी को भेंट चढ़ाने के लिए बनवाई चांदी की सिलाई मशीन, हाथ कारीगरी का किया गया इस्तेमाल

मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी के प्रति भक्तों की बहुत आस्था हैं और भक्तगण इसके लिए मन्नत रखते हैं और पूरी होने पर तरह-तरह की भेंट चढ़ाते हैं। इस बीच चित्तौड़गढ़ से एक मामला सामने आ रहा है जहां एक भक्त ने सांवलियाजी को भेंट चढ़ाने के लिए चांदी की सिलाई मशीन बनवाई हैं। चित्तौड़गढ़ का यह भक्त जल्द ही सांवरा सेठ के चरणों में यह चढ़ावा पेश करेगा। भक्त ने एक व्यापारी के जरिए कारीगर को यह ऑर्डर दिया है। हालांकि भक्त ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। गणपत लाल सुथार ने बताया कि वह चांदी से बना हेलिकॉप्टर, गुलाब के फूल जैसे उपहार भी बना चुके हैं।

बस्सी के कारीगर गणपत लाल सुथार से 1 किलो चांदी से सिलाई मशीन बनवाई गई है। मशीन 8 इंच ऊंची और 11 इंच लंबी है। बताया जा रहा है कि भक्त के घर पर एक कार्यक्रम है। वह पूरा होने के बाद जल्द ही वह चांदी की मशीन सांवलिया जी को भेंट के रूप में देंगे। कारीगर गणपत लाल सुथार ने बताया कि इस मशीन को बनाने में एक महीने का समय लग गया। इस मशीन को हाथ कारीगरी से बनाया गया है। इस पर श्री सांवरिया सेठ की जय भी लिखवाया गया है। मशीन पर बारीक-बारीक काम भी हाथ से ही किए गए हैं। हूबहू इसे मशीन जैसा ही आकार दिया गया। मशीन को हाथ से घुमाने वाला हत्था भी असली जैसा ही घूमता है।

ये भी पढ़े :

# कार का ऐसा यू-टर्न देख लोगों के उड़े होश, वायरल हुआ वीडियो

# मुंह में मिठास घोलेगी कश्मीरी फिरनी, बनाने का तरीका बेहद आसान #Recipe

# Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा नया लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

# ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं अनियन रवा डोसा, झटपट होगा तैयार #Recipe

# CBSE क्या आज जारी करेगा 10वीं, 12वीं की Term 1 परीक्षाओं के नतीजे, जानें अपडेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com