रखना चाहते है अपने बच्चों को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित, उन्हें ये बातें सिखाना बहुत जरूरी

By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 2:04:59

रखना चाहते है अपने बच्चों को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित, उन्हें ये बातें सिखाना बहुत जरूरी

आपने वह लाइन तो सुनी ही होगी कि 'नजर हटी दुर्घटना घटी'। आज के समय में कुछ ऐसा ही हो रहा क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व आपके बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं और अपने बच्चों को उनसे बचाना आपकी जिम्मेदारी होती हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ हर समय तो नहीं रह सकते, तो जरूरत होती है अपने बच्चों को समझाने की और उनके इन परिस्थितियों का सामना करने की। इसलिए आज हम कुछ ऐसी बातों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए।

* जब भी आपका बच्चा बाहर खेलने जाये तो यह जरूर देंखें कि वह क्या खेल रहें हैं क्यों कि आज कल बड़े बच्चे गाली देते हैं।

* कभी अपने बच्चे को किसी ऐसे इंसान के पास ना जाने दें जिस के पास वह जाने से डरता हो।

safe from bad environment,tips to keep children safe,parenting tips,children and kids tips ,असामाजिक तत्वों से सुरक्षा, पेरेंटिंग टिप्स, बच्चों को सीख, बच्चों की सुरक्षा के टिप्स,

* अभी अच्छा खासा खेलता हुआ बच्चा अचानक से चुप चाप बैठ जाये तो धैर्य रख कर उससे पूछें कि क्या बात है।

* अपनी बच्ची को यह बताये कि वह किसी आदमी की गोद में ना बैठे, फिर चाहे वह कितने ही करीबी क्यों ना हों।

* अपने दो साल के छोटे बच्ची या बच्चे के सामने कपड़े ना बदले उसे बाहर भेज दें या आप दूसरे कमरे में चले जाएँ।

safe from bad environment,tips to keep children safe,parenting tips,children and kids tips ,असामाजिक तत्वों से सुरक्षा, पेरेंटिंग टिप्स, बच्चों को सीख, बच्चों की सुरक्षा के टिप्स,

* कभी किसी बड़े को अपने बच्चे को उसकी पत्नी या पति ना कहने दें।

* अपने बड़े होते बच्चे को सेक्स की सही जानकरी दें, क्योंकि अगर आप नहीं बताएँगे तो बहार के लोग उन्हें गलत तरीके से बताएँगे।

* अपने बच्चे को खास तौर पर लड़कियों को सिखाएं कि वे भीड़ से अलग रहें।

* आप अपने केबल नेटवर्क पर भी कंट्रोल रखें और यह ध्यान दें कि जिनके घर आपके बच्चे खेलने जाते हैं उनके घर पर भी हो।

* अपने तीन साल के बच्चे को सिखाइयें की वह अपने गुप्तांगों को ख़ुद साफ़ करे और किसी को भी उसे छूने ना दें।

* कुछ चीज़ों से आप खुद भी दूर रहें जिससे आप को लगता हो कि आपके बच्चे पर उसका गलत प्रभाव पड़ता है जैसे गंदे संगीत, फ़िल्में और यहां तक कि दोस्त और परिवार वाले भी।

* अगर आपके बच्चे ने किसी के बारे में शिकायत की है तो चुप ना बैठे। इसे बिलकुल हलके में ना लें और उसकी रक्षा के लिए सामने आएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com