अगर आप खुद में पाने लगे हैं ये संकेत, तो आ चुका हैं आपकी शादी का समय

By: Ankur Sat, 13 Nov 2021 11:23:26

अगर आप खुद में पाने लगे हैं ये संकेत, तो आ चुका हैं आपकी शादी का समय

हर इंसान अपना जीवन अपने मुताबिक़ जीना चाहता हैं। खासतौर से जब बात शादी की हो तो कई युवा इस फैसले को लेने से कतराते हैं और शादी को टालते रहते हैं। इंसान एक समय तक ही अकेला रह सकता हैं और उसके बाद उसे पारिवारिक जीवन की ओर कदम बढ़ा लेना चाहिए। कई बार देखा जाता हैं कि लोग अपने शादी के प्रति भ्रमित रहते हैं कि उन्हें यह कब करनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जो आपमें दिखने लगे तो समझ जाए कि आपकी शादी का समय आ चुका हैं। आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

जब आप स्थिरता की तलाश में हों


हां, आपने अपनी लाइफ में काफी अच्‍छे पल जिए होंगे कई ऐसे काम किए होंगे जिनको लेकर शायद आपको कोई पछतावा न हो। मगर अब आपके मन में स्थिर होने या कोई आधार तलाशने की इच्‍छा जाहिर हो रही है तो ये संकेत है कि अब आप सिंगल से मिंगल होना चाहते हैं। अगर इस दिशा में आप बिल्‍कुल सीरियस हैं तो आपको शादी कर लेनी चाहिए।

life tips,married life

जब आप पैसे की बचत करने लगे हों

जब तक आप सिंगल होते हैं तो सारा कमाया खर्च कर देते हैं। यह भी नहीं सोचते कि परिणाम क्‍या होगा। आप उस दौरान वर्तमान में जीते हो और उन पलों को इज्‍वॉय करते हो। पैसे बचत करने की बात दूर-दूर तक नहीं होती। लेकिन एक उम्र के बाद जैसे ही आप पैसे बचाने और घर बनाने की सोचते हैं तो इसका ये साफ संकेत है कि आपको शादी कर लेनी चाहिए। ये मौका भी सही होता है। जिस पड़ाव पर आप हो आपको शादी करने में देरी नहीं करनी चाहिए।

जब आप प्‍यार में हों


आमतौर पर हर कोई सिंगल लाइफ से बोर हो जाता है, ये ह्यूमन नेचर भी है। हर कोई चाहता है कि उसका कोई अपना हो जिससे वह अपने दिल की बात शेयर कर सके, या यूं कहें कि वह प्‍यार में डूबना चाहता है और एक समय के बाद ये दिन भी आता है। जब आप किसी के प्‍यार में गोते लगा रहे होते हैं। अगर कुछ ऐसा ही आपकी लाइफ में चल रहा है तो ये काफी गंभीर है। टीन एज के बाद 24 से 28 साल के बीच अगर किसी से बेइंतेहा मोहब्‍बत करते हैं तो और वह भी आपसे उतना ही प्‍यार करती है तो ये संकेत हैं कि आप दोनों को शादी कर लेना चाहिए।

life tips,married life

जब आप किसी को डेट कर रहे हों

कई बार आपका नया-नया प्‍यार होता है और आप अपनी पार्टनर को हर वीकेंड या जब भी मौका मिलता है उसे डेट करते हैं। हालांकि ऐसा हर प्‍यार की शुरूआत में होता है। अगर आप किसी को हद से ज्‍यादा डेट कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको किसी लाइफ पार्टनर की जरूरत है। जो आपके खाली जगह को भर सकती है। ये आपकी शादी के शुभ संकेत हो सकते हैं।

जब आप कपल फ्रेंड्स के बीच कंफर्ट फील करने लगे हों


बहुत से लोग अपने कपल फ्रेंड्स की कंपनी ज्‍वाइन करने से कतराते हैं विशेष रूप से वे लोग जो सिंगल हैं या कैजुअली डेटिंग कर रहे होते हैं। यदि आप शादी के लिए तैयार हैं तो आप उनकी कंपनी को बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। और अगर आप सही मायने में रिलेशनशिप में हैं तो बेशक आप उन कपल फ्रेंड्स की कंपनी ज्‍वाइन करना चाहेंगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि आप कपल लाइफ के बारे में सब कुछ जानने की सोचेंगे। आपको उन लोगों का साथ अच्‍छा लगेगा। ये संकेत बताते हैं कि आपको शादी कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# क्या आप भी हाल ही में बने हैं पैरेंट्स, इन 6 चीजों से बेहतर होगा बच्चे का पालन-पोषण

# राजस्थान में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, पिछले 13 दिन में मिले 74 नए संक्रमित, जयपुर में 45

# UP News: बरेली में कर्ज से परेशान अधेड़ ने किया सुसाइड, कानपुर में जीका के 13 और मरीज मिले, नोएडा में 6 साल की बच्ची का पार्क में मिला शव

# इन 6 तरीको से चहरे पर करें सौंफ का इस्तेमाल, मिलेगी बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा

# गढ़चिरौली: महाराष्ट्र पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 जवान घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com