पेरेंट्स की भी होती है कई केटेगरी, जानें आप आते है किस श्रेणी में

By: Ankur Wed, 09 Oct 2019 7:16:31

पेरेंट्स की भी होती है कई केटेगरी, जानें आप आते है किस श्रेणी में

इस दुनिया में शायद ही ऐसे कोई पेरेंट्स (Parents) होंगे जो यह नहीं चाहते होंगे कि उनका बच्चा बिना किसी तकलीफ के जीवन गुजारे और उनके जीवन की हर इच्छा पूरी हो। हांलाकि हर इंसान को अपने जीने की राह खुद ही बनानी होती हैं। पेरेंट्स तो सिर्फ राह दिखा सकते हैं। ऐसे में बच्चों की परवरिश के दौरान पेरेंट्स की कई केटेगरी (Category) उजागर होती हैं। आज हम आपको उन्हीं केटेगरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप पता कर सकेंगे कि आप किस तरह के पेरेंट्स हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

फ्री रेंज पेरैंट

बच्चे को जीवन में पूरी छूट देते हैं, जो निर्णय लेना है, जिस के साथ खेलना है, कहां आनाजाना है आदि। उन की तरफ से कोई रोकटोक नहीं रहती। उन्हें पूरी स्वतंत्रता (Freedom) मिलती है जैसे जीना है, जियो।

parents,types of parents,categories of parents ,पेरेंट्स, पेरेंट्स के प्रकार, पेरेंट्स की श्रेणी

टाइगर पेरैंट

ये सख्ती (Strictness) भी बरतते हैं और डिमांडिंग भी होते हैं। बच्चे को हर हाल में जीत दिलवाने का जज्बा लिए। ऐसे पेरैंट्स ‘टफ लव’ में विश्वास रखते हैं। पढ़ाई भी करो, संगीत भी सीखो, मार्शल आर्ट्स की भी प्रैक्टिस करो, चित्रकला में भी निपुण बनो। ये बच्चे को फ्री टाइम देने में बिलकुल विश्वास नहीं रखते।

आउटसोर्सिंग पेरैंट

ऐसे मातापिता पैसा खर्च कर के बच्चे के सभी काम निबटवाना चाहते हैं, फिर चाहे वह स्कूल का कोई प्रोजैक्ट हो या फिर किसी प्रकार की ट्रेनिंग। ये सब पैसे खर्च कर अपने बच्चे की इच्छा पूरी करने में अपनी कर्तव्यपूर्ति समझते हैं।

parents,types of parents,categories of parents ,पेरेंट्स, पेरेंट्स के प्रकार, पेरेंट्स की श्रेणी

स्नो प्लाओ पेरैंट

अपने बच्चे के रास्ते से सारी बाधाएं दूर करते हैं ताकि बच्चे को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह निरंतर प्रगति करता जाए। ऐसे पेरैंट्स अपने बच्चों की जिंदगी से आसक्त होते हैं।

इंटैंसिव पेरैंट

अपनी जिंदगी को भूल कर ये अपने बच्चे की जिंदगी में पूर्णरूप से शामिल होना चाहते हैं ताकि बच्चे का समय बिलकुल व्यर्थ न हो और वह अपने जीवन को समृद्ध बना सके, चाहे इस कोशिश में उन का समय और पैसा दोनों व्यर्थ होते रहें।

हैलिकौप्टर पेरैंट

बच्चे की हारजीत की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले लेते हैं, उस के हर काम में उस के साथ रहते हैं, यहां तक कि उस के स्कूल का काम करना, उस की टीचर से बात करना इत्यादि भी खुद ही करते हैं। ऐसे मातापिता अतिसंरक्षण देने के साथ पूर्णतावादी सोच के होते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com