Merry Christmas : इस तरह दें अपनों को क्रिसमस की बधाइयाँ
By: Ankur Sat, 25 Dec 2021 10:36:26
आज 25 दिसंबर को देश-दुनिया में क्रिसमस का सेलेब्रेशन किया जा रहा हैं। सभी तरह इसकी धूमधाम हैं। इस दिन घरों में सेलेब्रेशन के लिए पार्टी रखी जाती हैं और खुशियां बांटी जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिनकी मदद से अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिसमस की बधाइयाँ दी जा सकती हैं।
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा
Merry Christmas!
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
आप सभी को क्रिसमस की बधाईयाँ
Merry Christmas!
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार
सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Merry Christmas!
लो आ गया जिसका था इंतज़ार
सब मिल कर बोलो मेरे यार
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार
Merry Christmas!
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
Merry Christmas!
क्रिसमस आये बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
Merry Christmas!
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमान को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
Merry Christmas!
आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
Merry Christmas!
सबके दिलों में हो सके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें वेलकम
Merry Christmas!
ना कार्ड भेज रहा हूँ
न कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामना भेज रहा हूँ
Merry Christmas!
ये भी पढ़े :
# Christmas 2021 : एगलेस चॉकलेट पुडिंग के साथ कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe
# Christmas 2021 : पार्टी की शान बनेगा क्रिसमस ट्री कपकेक #Recipe
# Christmas 2021 : क्रिसमस ट्री सजाते समय रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, घर आएगी खुशियां
# Merry Christmas 2021: देश भर में क्रिसमस की धूम, पढ़ें जीसस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...