अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए और मजबूत, इन टिप्स की मदद से रिश्ता निभाना हो जाएगा आसान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 June 2022 4:29:46

अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए और मजबूत, इन टिप्स की मदद से रिश्ता निभाना हो जाएगा आसान

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप इन दिनों आम बात हो गई है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल अलग अलग शहरों, राज्य या देश में हो सकते हैं। जहां वह रोज मिल नहीं पाते। कहते हैं कि दूरी प्यार की अग्नि परीक्षा होती है। ये वह दौर होता है, जब आप रोज मिलकर अपने पार्टनर से प्यार जता नहीं पाते। दिखा नहीं पाते। ऐसे में अक्सर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का टिक पाना मुश्किल होता है। पार्टनरों के बीच कोई तालमेल ढंग से नहीं हो पाता, सालों-साल मुलाकात भी नहीं होती। लिहाजा ज्यादा दूरी और ज्यादा गैप की वजह से रिश्तों में खटास और दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में कैसे हेल्दी बनाएं अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को?

समर्पण देगा मजबूती


आपसी बातचीत और एक-दूसरे के लिए समर्पण रिश्तें में मजबूती लाता है फिर चाहे रिश्ता पास का या दूर का यानि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ही क्यों ना हो। अगर इन दो चीजों का तालमेल अच्छा है तो long distance relationships पास में रहकर निभाए गए रिश्तों से ज्यादा चलती हैं और अच्छी रहती हैं।

long distance relationship,long distance relationship tips in hindi,tips for good relationship,relationship tips

लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव जरूरी

आप अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके रिश्तों में नयापन ला सकते है साथ ही हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में रहें। जिसकी वजह से रिश्ता अटूट बना रहेगा। जब भी आप दोनों को वक्त मिले तो एक दूसरे से वीडियो कॉल या फिर फोन पर बात करे। हल्की फुल्की बातचीत होने से पार्टनर को लगता है कि आप उसके लिए फिक्रमंद हैं और उसकी परवाह करते हैं। ध्यान रखें, ज्यादा लंबा गैप आने से आपका रिश्ता खतरे में पड़ सकता है, यादें धुंधली पड़ सकती हैं, इसलिए रेगुलर टच में रहें।

संपर्क से मिटेंगी दिलों की दूरियां

अगर आपके पास बात करने के लिए कुछ भी नहीं है, तो भी बातें करें। जरूरी नहीं कि हमेशा अपने रिश्ते और उसके भविष्य को लेकर ही बात की जाए। आप आस-पास दुनिया की बातें कर सकते है। हालाकि, इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी विषयों के बारे में बात ना करे जो आपके पार्टनर को बोर कर दें। लेकिन ये समझ लीजिए कि long distance relationships में आपकोस अपने पार्टनर के साथ संपर्क में रहने का बहाना ढूंढना है।

अपने पार्टनर की सुनें

आपको अपने पार्टनर को सुनना चाहिए फिर चाहे वो बात फिजूल की ही क्यों ना हो। अपने पार्टनर को यह बिल्कुल भी ना महसूस होने दें कि आप उसकी बातों से बोर हो रहे है और उसे नजरअंदाज कर रहे हैं।

long distance relationship,long distance relationship tips in hindi,tips for good relationship,relationship tips

कोई भी बात ना छिपाएं

long distance relationship में सबसे जरुरी है दोनों के बीच विश्वास। भले ही आपका पार्टनर आपसे दूर सात समंदर पार रहता हो, लेकिन आप उससे कुछ ना छिपाएं। हर बात उसे खुलकर बताएं। ऐसा करने से दो फायदे होंगे - पहला, आपके पार्टनर का विश्वास आपमें बना रहेगा और दूसरा, आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा।

पर्सनल स्पेस दें

किसी भी रिश्ते को थोड़ा सा खुलकर सांस लेने की जरूरत होती है। भले ही आप रिलेशन में हैं, लेकिन ये बात समझनी जरूरी है कि हर रिश्ता थोड़ी-सी प्राइवेसी की डिमांड करता है। इसलिए अपने पार्टनर को भी थोड़ी सी आजादी दें। ज्यादा ताकाझांकी ना करें। ये ना सोचें कि वो वहां मुझसे इतना दूर है ना जाने क्या कर रहा होगा। ऐसा कर आप एक तरह से अपने पार्टनर की जासूसी कर रहे हैं जो आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है।

एक दूसरे के प्रति सम्मान

एक-दूसरे के प्रति मन में सम्मान रखें और ये क्वालिटी हर तरह के रिश्ते के लिए मजबूत नींव है।

साथ रहना है तो अलग रहना सीखें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपको ये बात समझने की जरूरत है कि अगर आप दोनों साथ रहना चाहते हैं, साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं तो पहले यह सीखना होगा कि अलग कैसे रहें क्योंकि भविष्य में कभी भी ऐसी स्थिति आ सकती है जब किसी वजह से पार्टनर्स को अलग रहना पड़े।

long distance relationship,long distance relationship tips in hindi,tips for good relationship,relationship tips

कोई भी काम करें तो आपस में बताएं

कोई भी काम करें या कही जा रहे हो तो तो उस बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं। मान लीजिए, अगर दोस्तों के साथ पार्टी में जा रहे हैं या ड्रिंक कर रहे हैं तो इसमें दो ऑप्शन हैं - या तो आप बिल्कुल भी ड्रिंक ना करें औ पार्टी में
भी ना जाएं या फिर इस बारे में अपने पार्टनर को बता दें, ताकि कोई communication gap ना हो और बाद में लड़ाई भी ना हो।

बीच में निकालें मिलने का समय

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है कि बीच-बीच में आपस में मिलते रहें। अगर विदेश में रहते हैं तो कम से कम 3 या 4 महीने में मिलने का वक्त जरूर निकालें। अगर फिर भी पॉसिबल ना हो पाए तो साल में एक बार जरूर मिलें। इसके लिए आप 1 या 2 हफ्तों को छुट्टी लेकर कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। जब भी आप पार्टनर से मिले तो उसे स्पेशल फील कराएं। अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज जरुर प्लान करें।

long distance relationship,long distance relationship tips in hindi,tips for good relationship,relationship tips

लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे

- इस तरह के रिलेशनशिप का फायदा ये होता है कि कपल में सहनशीलता बढ़ सकती है।
- कपल रिश्ते की अहमियत को समझने लगते हैं। लंबी दूरी के रिश्ते में लोग एक दूसरे के साथ और मुलाकात का इंतजार करते हैं, ऐसे में वह एक दूसरे की इज्जत करते हैं।
- अगर कपल करीब होते हैं तो कहीं न कहीं उनके रिश्ते में उत्सुकता की कमी आ जाती है। लेकिन जब कपल एक दूसरे से दूर होते हैं, तो मिलने के लिए उनके बीच उत्सुकता बढ़ती है।
- ऐसे ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे के समय की कीमत का पता चलता है। वह एक दूसरे के साथ बिताए जाने वाले हर समय को अनमोल समझते हैं।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान


- जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं वह हर दिन अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते। रिश्ते में होते हुए भी सिंगल की तरह रहना पड़ सकता है।
- इस तरह के रिलेशनशिप में कपल मिल तो नहीं पाते लेकिन उनके बीच कम्युनिकेशन का एकमात्र जरिया फोन हो सकता है, ऐसे में आप को हर वक्त फोन को चेक करते रहना पड़ता है।
- लंबी दूरी के रिश्ते में अक्सर आप अपने पार्टनर की दैनिक एक्टिविटी के बारे में नहीं जान पाते। जितना समय आप एक दूसरे के साथ होते हैं, सिर्फ उतनी बातें ही जान पाते हैं। ऐसे में कई बार गलतफहमी होने की भी संभावना बढ़ जाती है।
- आपस में मिल न पाने से वह एक दूसरे के साथ जन्मदिन, त्योहार या खास मौके पर नहीं हो सकते। सामान्य कपल की तरह घूम फिर भी नहीं सकते, ऐसे में अकेलापन और उदासी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़े :

# हर रोज एक ही जिन्दगी जी-जीकर हो गए है बोर, इन टिप्स की मदद से रिश्तों में लाए नयापन

# ये 7 बातें बनती है कपल्स के बीच तलाक की बड़ी वजह, जानें और बचाए अपने रिश्तें को

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com