हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है मोबाइल, इतने फायदे जान मचल जाएगा मन...

By: Nupur Rawat Thu, 13 May 2021 1:20:55

हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है मोबाइल, इतने फायदे जान मचल जाएगा मन...

मोबाइल फोन को अक्सर "सेल्युलर फोन" भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से वॉइस कॉल के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है। इस युग में मोबाइल फोन का हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा है। इस युग में हरेक के पास मोबाइल फोन है, चाहे वो गरीब हो या अमीर, सबके पास मोबाइल फोन होता है।

आजकल के मोबाइल फोन में एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं, इनमें लगे कैमरा से कोई भी फोटो ले सकते है और साथ ही इंटरनेट भी चला सकते हैं, जहां पर हम दुनियाभर की जानकारी ले सकते हैं। आज एक मोबाइल फोन की मदद से हम दुनियाभर में किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं या वीडियो चैट कर सकते हैं।


mobile phone,mobile,smartphone,women security,online shopping,mobile banking,entertainment,lifestyle news in hindi ,मोबाइल फोन, मोबाइल, स्मार्टफोन, महिलाओं की सुरक्षा, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल बैंकिंग, मनोरंजन, हिन्दी में लाइफस्टाइल संबंधी समाचार

हमें जोड़े रखता है

अब हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से किसी भी समय कई ऐप्स के माध्यम से जुड़ सकते हैं। अब हम अपने मोबाइल फ़ोन या स्मार्टफ़ोन को संचालित करके, जिस किसी से भी चाहें, वीडियो चैट कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल हमें पूरी दुनिया के बारे में अपडेट भी रखता है।

सभी के लिए मनोरंजन कभी भी, कहीं भी

मोबाइल प्रौद्योगिकी के सुधार के साथ, पूरे मनोरंजन की दुनिया अब एक ही उपकरण के अधीन है। जब भी हम नियमित काम से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो हम संगीत सुन सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं, हमारे पसंदीदा शो देख सकते हैं या पसंदीदा गाने का वीडियो भी देख सकते हैं।


mobile phone,mobile,smartphone,women security,online shopping,mobile banking,entertainment,lifestyle news in hindi ,मोबाइल फोन, मोबाइल, स्मार्टफोन, महिलाओं की सुरक्षा, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल बैंकिंग, मनोरंजन, हिन्दी में लाइफस्टाइल संबंधी समाचार

मोबाइल बैंकिंग

आजकल तो इसके उपयोग से हम पैसों का लेन-देन भी कर सकते हैं, जिसके कारण हमें बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।


mobile phone,mobile,smartphone,women security,online shopping,mobile banking,entertainment,lifestyle news in hindi ,मोबाइल फोन, मोबाइल, स्मार्टफोन, महिलाओं की सुरक्षा, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल बैंकिंग, मनोरंजन, हिन्दी में लाइफस्टाइल संबंधी समाचार

ऑफिस का काम मैनेज करना

इन दिनों मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई तरह के आधिकारिक कामों के लिए किया जाता है। शेड्यूल मीटिंग से लेकर डॉक्यूमेंट भेजना और प्राप्त करना, प्रजेंटेशन देना, अलार्म, जॉब एप्लिकेशन आदि। मोबाइल फोन हर कामकाजी लोगों के लिए एक जरूरी उपकरण बन गया है।


mobile phone,mobile,smartphone,women security,online shopping,mobile banking,entertainment,lifestyle news in hindi ,मोबाइल फोन, मोबाइल, स्मार्टफोन, महिलाओं की सुरक्षा, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल बैंकिंग, मनोरंजन, हिन्दी में लाइफस्टाइल संबंधी समाचार

महिलाओं की सुरक्षा

मोबाइल फोन को अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी उपयोग में लिया जाने लगा है। इसमें एक बटन दबाते हैं और परिचितों के पास एक संदेश पहुंच जाता है जिसे वे लोग उन्हें बचाने के लिए जल्दी पहुंच सकते है।


mobile phone,mobile,smartphone,women security,online shopping,mobile banking,entertainment,lifestyle news in hindi ,मोबाइल फोन, मोबाइल, स्मार्टफोन, महिलाओं की सुरक्षा, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल बैंकिंग, मनोरंजन, हिन्दी में लाइफस्टाइल संबंधी समाचार

ऑनलाइन शॉपिंग

मोबाइल फोन से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और कोई भी सामान अपने घर में मंगवा सकते हैं बिना किसी दुकान पर जाएं।

निष्कर्ष

माना मोबाइल फोन के अनेकों लाभ है। आधुनिकता के सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है। अगर आज किसी के पास मोबाइल फोन न हो, तो उसे बड़े आश्चर्य की दृष्टि से देखते है। वो कहते हैं न, हर चीज की अति खराब होती है। यह बात मोबाइल फोन के अधिकाधिक प्रयोग पर भी लागू होता है। अगर इसका उपयोग सावधानी एवं समझदारी से किया जाए तो यह हमारे लिए हर मामले में लाभकारी सिद्ध होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com