इन तरीकों से पता करें कि आपका पार्टनर होने लगा हैं बोर, रिश्तों में पड़ सकती हैं दरार
By: Ankur Tue, 16 Mar 2021 4:40:39
जब भी कभी किसी रिश्ते की शुरुआत होती हैं तो गर्मजोशी से होती हैं जिसमें दोनों पार्टनर्स के बीच प्यार और रोमांस जोरों पर होता हैं। लेकिन देखा गया हैं कि जैसे-जैसे समय बीतता हैं रिश्तों में प्यार कम होने लगता हैं या वे लोग जाताना बंद कर देते हैं। ऐसा लगता हैं मानों आपका पार्टनर आपसे बोर हो गया हो। यह स्थिति आपके लिए विकट साबित हो सकती हैं और इससे रिश्तों में दरार पड़ सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संकेत लेकर आए हैं जो यह दर्शाता हैं कि आपका पार्टनर आपसे बोर होने लगा हैं ताकि जरूरी उपाय किए जाए।
बातचीत बंद करना
रिलेशनशिप में कई पार्टनर इस फिराक में होते हैं कि वो कब अपने पार्टनर से बातें करना बंद कर दे। इसके लिए वो छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनाते हैं और फिर नाराज हो जाते हैं ताकि उनकी बातचीत बंद हो जाए। मतलब अगर आपका पार्टनर आपसे पहले काफी बातें करता था, लेकिन अब उसने अचानक बातें करना बंद कर दिया है, तो फिर ये संकेत हो सकता है कि वो आपसे बोर हो चुका है।
मिलने से मना करना
जब दो इंसान रिलेशनशिप में होते हैं, तो मुलाकातों का दौर चलता है। हर रोज मिला जाता है, एक-दूसरे के साथ समय बिताया जाता है आदि। हर पार्टनर सोचता है कि वो अपने पार्टनर से मिले और साथ में कुछ रोमांटिक समय बिता सके। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे मिलने से कतरा रहा है, उसके पास समय भी है लेकिन वो न मिलने के कई बहाने बना रहा है। तो ये सब इशारा करता है कि आपका पार्टनर आपसे बोर हो चुका है।
छोटी-छोटी बातों पर लड़ना
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा रिश्ता हो, जिसमें झगड़े न होते हों। कहा जाता है कि जहां प्यार होता है वहीं झगड़े भी होते हैं। लेकिन कई रिश्तों में देखा जाता है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर खूब झगड़े होते हैं। अगर आपके पार्टनर पहले आपसे झगड़ा नहीं करते थे, लेकिन अब वो आपसे छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगते हैं, तो फि इसका मतलब हो सकता है कि वो आपसे बोर हो गए हों।
मैसेज/कॉल का जवाब न देना
किसी भी रिलेशनशिप में मैसेज और कॉल का काफी अहम योगदान होता है, क्योंकि इसी के जरिए कपल आपस में बात करता है, एक-दूसरे से प्यार जताता है आदि। लेकिन अगर कोई पार्टनर आपसे पहले घंटों कॉल पर बातें करता था, आपके हर एक मैसेज का जवाब देता था। लेकिन अगर अब वो आपके कॉल और मैसेज का जवाब नहीं देता है, आपको इग्नोर करता है। तो फिर ये इशारा हो सकता है कि वो आपसे बोर हो चुका है।
ये भी पढ़े :
# इन टिप्स के साथ करें छोटे बेबी के कपड़ों की शॉपिंग, बचत के साथ होगी चाहत पूरी
# कहीं आपका पार्टनर तो नहीं मतलबी, इन तरीकों से करें उसकी पहचान
# ये छोटी-छोटी बातें बड़े काम की, ध्यान रखे तो रिश्तों में आती है मजबूती
# नारी की महत्ता को दर्शाती हैं ये पंक्तियां, अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर दें सभी को शुभकामना
# नारी के सम्मान में इन पंक्तियों के साथ दें अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना