
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 14 अगस्त निर्धारित है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती प्रकिया के जरिए आयकर निदेशालय (प्रणाली), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में 45 पदों को भरा जाएगा।
अनारक्षित (UR) : 20 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) : 04 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 12 पद
अनुसूचित जाति (SC) : 06 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) : 03 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) (कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्पेशलाइजेशन के साथ) या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई)/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक.) या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष।
ये है आयु सीमा
आवेदकों की अधिकतम आयु श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को इसमें 3 वर्ष की छूट दी गई है यानी उनके लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। PwBD (दिव्यांग) वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा। महिला, एससी, एसटी और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या रिक्रूटमेंट टेस्ट + इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-10 पे मैट्रिक्स के तहत आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां खुद को रजिस्टर करें या लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जांचें।
- दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।














