UKMSSB : इन 79 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती के बारे में हैं ये खास बातें
By: Rajesh Mathur Mon, 13 Jan 2025 6:28:05
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने CSSD तकनीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ukmssb.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन 4 जनवरी से शुरू हो गए थे। लास्ट डेट 24 जनवरी है। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 79 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें सामान्य के लिए 43, ईडब्ल्यूएस के लिए 7 पद, ओबीसी के लिए 11 पद, एससी के लिए 15 और एसटी के लिए 3 पद शामिल है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट व सीएसएसडी या ओटी में डिग्री/डिप्लोमा का होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 18-42 वर्ष होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए तय किया गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इस जॉब के लिए लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदर्शन के अनुसार छात्र एवं छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयन होने पर 25500 से 81100 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
- आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें।
- इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
- यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़े :
# इस राज्य में भरी जाएगी शिक्षकों की 4500 रिक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
# 12 साल बाद प्रदर्शित हुई साउथ स्टार विशाल की 'माधा गज राजा,' तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजे सिनेमाहाल
# सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी राजकुमार राव, आयुष्मान और कृति सेनन की फिल्म 'बरेली की बर्फी'
# राजस्थान : ठंड से बचने के लिए खतरे में डाली जान, कार में ही जलाई अंगीठी, जयपुर किया रैफर