SSC ने ट्रांसलेटर की 307 पोस्ट भरने के लिए निकाली वेकेंसी, आवेदन प्रक्रिया भी हुई शुरू

By: RajeshM Wed, 23 Aug 2023 4:39:26

SSC ने ट्रांसलेटर की 307 पोस्ट भरने के लिए निकाली वेकेंसी, आवेदन प्रक्रिया भी हुई शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हर वर्ष आयोजित की जाने वाली ट्रांसलेटर परीक्षा के इस साल के संस्करण के लिए 307 पोस्ट पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के आयोजन की घोषणा की है। आयोग ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही मंगलवार (22 अगस्त) को अधिसूचना जारी करते हुए कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा 2023 के लिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में रिक्त पदों की घोषणा की।

नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर 12 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। कुल 307 पदों में से 157 अनारक्षित हैं, जबकि एससी के लिए 38, एसटी के लिए 14, ओबीसी के लिए 72 और ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद आरक्षित हैं।

इन विभागों में होगी भर्ती

इस बार SSC जूनियर/सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एग्जाम के माध्यम से जिन 27 विभागों में भर्ती की जानी है, उनमें ये शामिल हैं :- केंद्रीय सचिवालय, सशस्त्र बलों के मुख्यालय, वाणिज्य विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, ऑल इंडिया रेडियो, सीएजी, सीबीडीटी, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल, सीबीआईटीसी, केंद्रीय सतर्कता आयोग, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं महानिदेशालय, दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशालय, भारतीय तटरक्षक, जल शक्ति मंत्रालय, खान मंत्रालय, विकास आयुक्त एमएसएई कार्यालय, आदि।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से हिंदी, अंग्रेजी में पीजी के साथ स्नातक अंग्रेजी या हिंदी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इनके अतिरिक्त हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या सम्बन्धित कार्य का दो वर्ष का अनुभव जरूरी है। आयु एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

SSC JHT परीक्षा 2023 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। निर्धारित आखिरी तारीख और शुल्क के साथ एप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन में संशोधन या सुधार 13 सितंबर से 14 सितंबर की रात 11 बजे तक कर सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# ब्रिक्स में बोले मोदी: जी-20 में हम ग्लोबल साउथ को अहमियत देना चाहते हैं

# मिजोरम रेलवे पुल दुखान्तिका: 26 मरे, 22 शव बरामद, PM प्रधानमंत्री ने की 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

# एजुकेशन हब से सुसाइड हब में बदल रहा कोटा, एक और छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

# पुष्कर से भाजपा विधायक रावत पर सासंद का टिकट दिलाने के नाम पर 4.50 करोड़ की ठगी का आरोप

# आफत में थी राकेश बेदी की जान, वीडियो शेयर कर बताया हाल, ‘गदर 2’ 400 करोड़ पार और ‘ओएमजी 2’...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com