रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ये बातें भी जानना है जरूरी

By: RajeshM Wed, 27 Sept 2023 5:01:25

रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ये बातें भी जानना है जरूरी

युवाओं के पास रेलवे में नौकरी हासिल करने का एक शानदार मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (ईस्टर्न रेलवे) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए RRC की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (27 सितंबर) से शुरू कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं/ITI सर्टिफिकेट होल्डर हैं वे इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस ईस्टर्न रेलवे की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 3115 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती अलग-अलग डिवीजन के अनुसार निकाली गई हैं।

हावड़ा डिवीजन : 659 पद
लिलुआ डिवीजन : 612 पद
सियालदह डिवीजन : 440 पद
कांचरापाड़ा कार्यशाला : 187 पद
मालदा डिवीजन : 138 पद
आसनसोल डिवीजन : 412 पद
जमालपुर वर्कशॉप : 667 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में ITI/संबंधित ट्रेड में NCVT सर्टिफिकेट आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेलवे के नियमानुसार दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

यूं होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए डाटा के अनुसार की जाएगी। जो उम्मीदवार अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उन्हें अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटer.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# शीर खुरमा के साथ बढ़ाएं त्योहार की रंगत, मेजबान हो या मेहमान थक जाएंगे तारीफ करते-करते #Recipe

# गहलोत ने खड़े किए उपराष्ट्रपति धनखड़ के दौरों पर सवाल, कहा - इसका कोई तुक नहीं

# Asian Games 2023: महिला हॉकी टीम का एशियाई खेलों में शानदार आगाज, सिंगापुर को 13-0 से दी मात

# 50 मीटर थ्री पॉजिशन राइफल में भारत की हैट्रिक, सिफ्त सामरा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

# Air India क्रू मेंबर की यूनिफार्म में होगा बदलाव, अब चूड़ीदार में एयर होस्टेज, सूट में नजर आएंगे पुरुष

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com