RRB : ग्रुप डी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, 32438 पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Mon, 23 Dec 2024 6:32:45

RRB : ग्रुप डी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, 32438 पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के तहत 32438 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार इस शॉर्ट नोटिस को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

ट्रैफिक विभाग में पॉइंट्समैन B - 5058
इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) - 799
इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV - 13187
इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट ब्रिज – 301
इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट पी-वे - 247
मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट (C&W) - 2587
मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) - 420
मैकेनिकल विभाग में असिस्टेंट (वर्कशॉप) - 3077
एस एंड टी विभाग में असिस्टेंट - 2012
इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट टीआरडी - 1381
इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट लोको शेड - 950
इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट ऑपरेशन - 744
इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट टीएल एंड एसी - 1041
इलेक्ट्रिकल विभाग में असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप) - 624

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों ने रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में शामिल होने के लिए कक्षा 10 उत्तीर्ण की हो या एनसीवीटी से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) प्राप्त किया हो। आयु सीमा की बात की जाएं तो यह 1 जुलाई 2025 तक 18 से 36 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, जिसमें आरआरबी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए (सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपए (सीबीटी में शामिल होने पर पूरी तरह से वापस किए जाएंगे) का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या दूसरे फीस पेमेंट मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1), शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और एक चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

ये भी पढ़े :

# करण जौहर फिर से रिलीज करने जा रहे हैं ये जवानी है दीवानी या फिर बना रहे हैं भाग-2, पोस्ट ने दी हवा

# कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा में असफल छात्रों को किया जाएगा फेल, सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी

# शेख हसीना को वापस भेजें, बांग्लादेश ने भारत को भेजा राजनयिक नोट

# 'बेबी जॉन' : सिर्फ दो दिन के लिए Book My Show पर शुरू हुई एडवांस बुकिंग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है

# कसार लड्डू : हो जाते हैं फटाफट तैयार, सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में होते हैं मददगार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com