RRB : उम्मीदवारों के पास 1036 पदों के लिए अवसर, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Thu, 19 Dec 2024 6:44:44
भारतीय रेलवे के अंतर्गत मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। RRB के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी है। जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
ये है पोस्ट डिटेल
विभिन्न पदों के लिए 1036 रिक्तियों को भरा जाएगा।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) : 338
प्राथमिक रेलवे शिक्षक (PRT) : 188
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) : 187
जूनियर अनुवादक (हिंदी) : 130
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण) : 3
मुख्य विधि सहायक : 54
सरकारी वकील : 20
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) : 18
वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण : 2
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक : 3
स्टाफ और कल्याण निरीक्षक : 59
लाइब्रेरियन : 10
संगीत शिक्षिका (महिला) : 3
सहायक अध्यापिका (महिला) (जूनियर स्कूल) : 2
प्रयोगशाला सहायक/स्कूल : 7
लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी) : 12
ये है शैक्षणिक योग्यता
पीजीटी के लिए अभ्यर्थियों के पास उस विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए जिसे वे पढ़ाना चाहते हैं। टीजीटी के लिए आवेदकों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। पीआरटी के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है। स्टाफ एवं कल्याण निरीक्षक के लिए श्रम या समाज कल्याण या श्रम कानून में डिप्लोमा/एलएलबी/पीजी या मानव संसाधन में एमबीए होना चाहिए। प्रयोगशाला सहायक के लिए विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए तथा 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। लैब असिस्टेंट ग्रेड III के लिए विज्ञान के साथ 12वीं और डीएमएलटी डिप्लोमा/प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
ये है आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), साक्षात्कार व कौशल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़े :
# IPPB : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 68 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
# US Fed Rate Cut का असर, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
# भूस्खलन प्रभावित वायनाड में सनबर्न महोत्सव पर केरल उच्च न्यायालय ने जताई चिंता