
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से उप-निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो जाएगी। लास्ट डेट 8 सितंबर है।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 1015 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उप निरीक्षक (एपी) - 896
उप निरीक्षक (एपी) सहरिया - 4
उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र - 25
उप निरीक्षक (आईबी) - 26
प्लाटून कमांडर (आरएसी) - 64
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी हिंदी लिखी हुए भाषा में काम करने का अनुभव व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। राजस्थान के एससी व एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 और राजस्थान के एससी व एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी महिला कैंडिडेट्स को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग की महिला को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी व एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और इंटरव्यू शामिल है। तीनों चरणों को पास करके यह नौकरी पाई जा सकती है। लिखित परीक्षा में हिंदी विषय से 200 अंकों के प्रश्न और सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। चयनितों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इसमें ग्रेड पे 4200 रुपए शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/पर जाएं।
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आपने पहले One-Time Registration (OTR) नहीं किया है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- फिर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।














